Tuesday 29 November 2016

बैंक की गलती से टैक्सी ड्राइवर के खाते में जमा हुए 9800 करोड़ रुपये

चंडीगढ़: नोटबंदी में लोग नोट के लिए परेशान हैं..ऐसे में अगर आपके अकाउंट में अरबों रुपया आ जाए तो आप क्या करेंगे? पंजाब में एक टैक्सी ड्राइवर के साथ कुछ यही हुआ है. अब बैंक के पीछे इनकम टैक्स वाले पड़ गए हैं.
एक दिन का मालामाल !
पूरा नौ हजार 8 सौ करोड़ रुपये, इतनी रकम कोई गिनने बैठे तो महीनों लग जाएं. अब जरा सोचिए इतनी बड़ी रकम अगर आपके बैंक अकाउंट में आ जाए तो…यकीन नहीं होता…लेकिन ये एकदम सच है.
टैक्सी ड्राइवर के खाते में जमा हुए 9800 करोड़ रुपये
पंजाब के बरनाला की स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की ब्रांच की गलती से 9800 करोड रुपए टैक्सी ड्राइवर हरपाल सिंह के खाते में जमा हो गए..लेकिन अगले ही दिन बैंक ने गलती सुधारते हुए सारे पैसे वापस भी ले लिए.
स्टेट बैंक ऑफ पटियाला ब्रांच की गलती
स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के अधिकारियों को इस गलती पर जवाब देते नहीं बन रहा है तो इनकम टैक्स विभाग इस मामले को गंभीरता से ले रहे है. यही नहीं आयकर विभाग की टीम ने कल रात बरनाला में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला ब्रांच में जांच भी की. ड्राइवर बलविंदर सिंह का जनधन अकाउंट था.
अब सवाल ये है कि क्या टैक्सी ड्राइवर के अकाउंट में करोड़ों रुपये की रकम का ब्याज जमा होगा. क्योंकि 9 हजार 800 करोड़ रुपए का एक दिन का ब्याज ही 4 करोड़ रुपए बनता है...
Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php


Monday 28 November 2016

पंजाब जेल से कैदियों को भगाने में मदद करने वाला आरोपी यूपी से अरेस्‍ट, कई विस्‍फोटक बरामद

शामली.पंजाब की नाभा जेल से फरार कैदियों के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। शामली से परमिंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जिसने जेल से कैदियों को भगाने में मदद की थी। परमिंदर के पास से 1 एसएलआर, 3 रायफल और कारतूस का जखीरा बरामद किया गया है। डेढ़ महीने पहले फरार हुआ था परमिंदर...
- परमिंदर खुद भी डेढ़ महीने पहले जेल से फरार हुआ था।
- बता दें, पटियाला की नाभा जेल से रविवार सुबह 1 आतंकी समेत 5 कैदी फरार हो गए थे।
- बताया जा रहा है कि कुख्यात बदमाश विक्की गोंडर के 10 साथी पुलिस की वर्दी में आए थे।
- वे फायरिंग करते हुए जेल में घुसे और कैदियों को लेकर भाग गए।
- फरार कैदियों में खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) चीफ हरमिंदर मिंटू भी शामिल है।
- पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों के नाम प्रेमा और हैरी हैं। बदमाशों के लिए गाड़ी का इंतजाम परमिंदर ने ही किया था।
जारी किया गया था अलर्ट
- बता दें, जेल से कैदियों के भागने की घटना के बाद यूपी के जेल मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने एडीजी जेल जीएल मीणा को जेलों में हाईअलर्ट के निर्देश दिए थे।
- फरार हुए कैदियों के यूपी की तरफ बढ़ने की सूचना ‌म‌िली थी।
- एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने भी इस बाबत एटीएस, एसएसबी और एसटीएफ को हाईअलर्ट कर दिया था।
- पहले ही बताया गया था कि भागे हुए आत‌ंकियों की आखिरी लोकेशन हरियाणा से यूपी की तरफ मिली थी।

Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php


New Hut Infrastructure Pvt. Ltd. | Vision Green City



Sunday 27 November 2016

मन की बात: नोटबंदी पर मोदी बोले- 70 साल से जिस बीमारी को झेल रहे, उससे मुक्ति का अभियान सरल नहीं हो सकता, भ्रमित न हों


नई दिल्ली. इस महीने की शुरुआत में नोटबंदी के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी मन की बात कर रहे हैं। मोदी ने कहा, ''नोटबंदी पर तकलीफ होगी मैंने पहले ही कहा था, लेकिन 70 साल की बीमारी का इलाज इतना आसान नहीं हो सकता।'' इससे पहले मोदी ने ट्वीट किया, ''मेरा मोबाइल, मेरा बैंक, मेरा बटुआ। अब वक्त आ गया है जब लोगों को ई-बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग शुरू करनी चाहिए।'' यह 26वीं बार है जब पीएम ने मन की बात की। इससे पहले उन्होंने 30 अक्टूबर को मन की बात की थी। नोटबंदी पर क्या बोले मोदी?
- पीएम ने कहा,''8 नवंबर को मैंने नोटबंदी का एलान किया था। तब मैंने कहा था कि यह सामान्य नहीं है, कठिनाइयों से भरा है।''
- ''इसे लागू करना भी बड़ा है। इसे नॉर्मल करते-करते 50 दिन तो लग ही जाएंगे।''
- ''लेकिन आप लोगों को भ्रमित करने के कई प्रयास चल रहे हैं। फिर भी आपने भलीभांति इसे स्वीकार किया है।''
- ''पूरा विश्व इसे बड़े कदम के रूप में देख रहा है। पूछ रहे हैं कि क्या हिन्दुस्तान के सवा सौ करोड़ देशवासी इसे सपोर्ट करेंगे।''
''जनता एक-दूसरे की हेल्प कर रही है''
- मोदी ने कहा- ''खंडवा में एक बुजुर्ग का एक्सीडेंट हो गया। पता चला तो बैंक मैनेजर ने खुद घर जाकर उन्हें रुपए दिए।''
- ''मुझे याद है कि जब जनधन खाते खोलने का अभियान चल रहा था। तब भी बैंक कर्मचारियों ने इसे कंधों पर उठाया।''
- ''कुछ लोग अब भी कालाधन खपाने के लिए गैरकानूनी तरीके अपना रहे हैं। गरीबों के जनधन खातों का इस्तेमाल कर रहे हैं।''
- गुजरात में एक शादी सिर्फ चाय पर चर्चा के साथ हुई। सूरत के इस कपल को बधाई। उनका ये कदम भ्रष्टाचार और फिजूलखर्ची के खिलाफ कड़ा कदम है।
- असम में टी गार्डन की चार महिलाओं ने एक साथ जाकर खरीददारी की। उन्हें खुले पैसे की जरूरत नहीं पड़ी।
बेनामी संपत्ति पर कठोर कानून, गरीबों को मोहरा मत बनाइए
- पीएम ने कहा, ''सुधरना आपके हाथ में है। लेकिन बेचारे गरीबों को मोहरा मत बनाइए।''
- ''बेनामी प्रॉपर्टी का कठोर कानून बना है। हम इसे भी लागू करने वाले हैं।''
लोगों ने क्या कहा?
- आशीष पारिख ने मध्य प्रदेश से फोन कर कहा, मैं आपके फैसले के साथ हूं।''
- कर्नाटक के एक शख्स ने कहा, ''किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा फैसला होगा। आपके फैसले से भ्रष्टाचारियों के अच्छे दिन कभी नहीं आएंगे।''
मोदी ने और क्या कहा
- यह दिवाली सेना को समर्पित थी, वो भावनाओं से भरे थे। देशवासियों ने शुभकामना संदेश भेजे। लोग सेना के साथ मन से जुड़े।
- सेना के प्रति लोगों की भावनाओं कोे एक बुक के रूप में लाने की कोशिश जारी है। 
- हमारे सैनिक हर दिन देश के लिए जान दांव पर लगाते हैं। मेरी अपील है कि कोई भी त्योहार हो तो सैनिकों को किसी न किसी रूप में जरूर याद करें। 
- इससे उनकी ताकत 125 गुना बढ़ जाएगी।
- मुझ से जम्मू-कश्मीर के करीब 150 गांव के प्रधान मिलने आए थे। कश्मीर में आतंकवाद और स्कूल जलाने पर बात हुई। 
- उनको भी दुख था कि स्कूल नहीं देश का भविष्य जलाया गया है। कुछ दिन पहले बोर्ड एग्जाम में 95 फीसदी स्टूडेंट्स शामिल हुए। 
- ये दिखाता है कि कश्मीर के हमारे बच्चे शिक्षा के जरिए भविष्य बनाने के लिए संकल्पित हैं।

Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php


Saturday 26 November 2016

हमारे हमलों से घबराए PAK ने कार्रवाई रोकने को कहा, दो दिन से थमी फायरिंग: पर्रिकर

पणजी. डिफेंस मिनिस्टर ने शुक्रवार को गोवा के पास एक रैली में कहा- "पिछले दो दिनों में सीमा पार से हो रही गोलीबारी रुक गई है, क्योंकि अब दुश्मन को समझ आ गया है कि उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।" उन्होंने ये भी कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही बॉर्डर पर लगातार हमले हो रहे थे, जिनका इंडियन आर्मी ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। बता दें कि 29 सितंबर को हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान 300 से ज्यादा बार सीजफायर वॉयलेशन कर चुका है। हमने कहा- पहले गोलीबारी बंद करो...
- मनोहर पर्रिकर ने भारत-पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ लेवल की बात का हवाला देते हुए कहा- "एक दिन पहले पाकिस्तान से फोन आया था और वह रिक्वेस्ट कर रहे थे कि उन पर भारत की तरफ से गोलीबारी न की जाए।"
- "हमने उनसे कहा कि हमें जवाबी कार्रवाई रोकने में कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि यह सब हमें भी अच्छा नहीं लगता, लेकिन पहले सीमा पार से होने वाली फायरिंग रुकनी चाहिए। पिछले दो दिनों से सीमा पर कोई गोलीबारी नहीं हुई है।"
पाकिस्तान के खिलाफ भारत को सख्त एक्शन क्यों लेना पड़ा?
-कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में मंगलवार को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) ने भारतीय गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया।
- इसमें तीन जवान शहीद हो गए। प्रभु सिंह का शव क्षत-विक्षत कर दिया था।
- इस दौरान पाकिस्तान ने भिम्बर गली, कृष्णा घाटी और नौशेरा सेक्टर समेत पांच जगहों पर सीजफायर वॉयलेशन किया था।
- इसके जवाब में भारत ने पूरे एलओसी पर जवाबी कार्रवाई की। 24 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान के भी 3 सैनिक मार गिराए। पाकिस्तान ने दावा किया कि उसके 11 आम लोग भी भारत की फायरिंग में मारे गए हैं।
पाकिस्तान ने डीजीएमओ लेवल मीटिंग बुलाई
- डीजीएमओ लेवल की इस मीटिंग में भारत ने पाकिस्तान से स्पष्ट कहा, "POK या सीमा से लगे इलाके में सीज फायर वायलेशन या फिर आतंकी घुसपैठ जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया तो भारत की ओर से करारा जवाब दिया जाएगा।'
- भारतीय डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा था कि LOC पर हालात सामान्य करने के लिए पाकिस्तान ने हॉटलाइन पर इस बात के लिए पहल की थी।
- रणबीर सिंह ने कहा, "सिविलियंस की मौतों पर भारत को गहरा दुख है। लेकिन, हमारे जवानों ने उन लोकेशंस को निशाना बनाया जहां से इंडियन पोस्ट्स पर फायरिंग की जा रही थी।"
- उधर, विदेश मंत्रालय ने भी LoC पर सीजफायर वॉयलेशन, भारतीय जवानों की मौत और उनके शव के साथ बर्बरता का विरोध किया था। MEA ने पाकिस्तानी डिप्टी हाई कमिश्नर को समन भी भेजा है।
भारत ने जोरदार कार्रवाई में क्या किया?
- इंडियन आर्मी माछिल, पुंछ, केल और राजौरी सेक्टर में जोरदार कार्रवाई की। इस दौरान पाकिस्तान की 4 चौकियों को निशाना बनाया गया।
- कार्रवाई के दौरान इंडियन आर्मी ने 120 मिमी के भारी मोर्टार और मशीन गनों का इस्तेमाल किया गया।
- बता दें कि 29 सितंबर को एलओसी पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के पाकिस्तान 300 बार सीजफायर वॉयलेशन कर चुका है।
Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php


Friday 25 November 2016

हजार हुआ बेकार, बैंकों में अब नहीं बदले जाएंगे नोट, 15 तक चलेगा पुराना 500, ये हैं 12 बड़े ऐलान

नोटबंदी के बाद 500 और 1000 के पुराने नोटों को लेकर बुधवार को वित्त मंत्रालय ने राहत का ऐलान किया. सरकार ने कहा कि 500 और 100 के पुराने नोट डाक विभाग की सेविंग अकाउंट में जमा कराए जा सकेंगे.गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 8 नवंबर की शाम को 500 और 1000 के नोटों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का ऐलान किया था. इसके बाद 2000 के नोट लाए गए और 500 के भी नए नोट लाए गए. लोगों से पुराने नोटों को जमा करने और एक्सचेंज करने को कहा गया. बैंकों, पोस्ट ऑफिसों में तबसे लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं...
ई वॉलेट से भी सरकार स्विचिंग चार्ज हटा चुकी है और 31 दिसंबर तक ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग पर भी सर्विस चार्ज हटाया जा चुका है. दास ने ये भी बताया किसानों तक फंड पहुंचाने के लिए नाबार्ड जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को 21 हजार करोड़ रुपये जारी कर चुका है और नाबार्ड के जरिए किसानों को पैसा दिया जाएगा.
इसके अलावा 24 नवंबर तक पेट्रोल पंप, सरकारी अस्पतालों समेत कई जगहों पर पुराने नोट चलाने की अनुमति दी गई लेकिन पुराने नोटों को लेकर लोगों की चिंता बनी हुई है. अब वित्त मंत्रालय ने लोगों के लिए ये राहत का ऐलान किया है. इसके तहत लोग डाक घरों में अपने सेविंग अकाउंट में पुराने नोट जमा करा सकेंगे...
  • Plot avilable in lucknow call @7007179405
    Project Name-: New SITE Project Details -:
    Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
    Near Malhour railway station (deoria villege) 
    Project size- 12 Bigha.
    Plot Rate- Rs 951/sq ft.
    More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
  • Project Name-: Vision Green City
    Project Details -:
    Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
    Project size - 117 Bigha.
    Plot Rate- Rs 599/sq ft.

    More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के बाद गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक में सरकार ने कई बड़े ऐलान किए हैं. अब शुक्रवार से बैंकों में 500 और 1000 के पुराने नोट नहीं बदले जाएंगे. वहीं अस्पतालों, पेट्रोल पंपों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर अब 15 दिसबंर तक केवल 500 के पुराने नोट लिए जाएंगे.1000 के नोट केवल बैंकों में जमा कराए जा सकेंगे.दरअसल नोटबंदी के साथ ही सरकार ने बैंकों में पुराने नोट हाथों-हाथ बदलने की सुविधा दी थी, शुरुआत में 4500 रुपये पुराने नोट बदलने की सुविधा मिली थी, जिसे बाद में घटाकर 2000 रुपये कर दिया गया था, लेकिन अब इसे सेवा को बंद कर दिया गया है.
ये हैं वित्त मंत्रालय के 12 बड़े ऐलान:
1. जरूरी सेवाओं में अब केवल 500 के पुराने नोट लिए जाएंगे, यानी अब 1000 के नोट जरूरी सेवाओं में मिली छूट की जगह भी इस्तेमाल नहीं होगा.
2. 1000 के नोट अब केवल बैंक खाते में जमा होंगे.
3. बैंकों में अब शुक्रवार से पुराने 500 और हजार के नोट नहीं बदले जाएंगे.
4. अब लोग बैंकों में पुराने नोट केवल खाते में जमा कर पाएंगे.
5. अस्पताल, पेट्रोल पंप, मेट्रो और सरकारी ट्रांसपोर्ट में अब 15 दिसंबर तक केवल 500 के पुराने नोट लिए जाएंगे.
6. सरकारी स्कूलों में एक छात्र के फीस के तौर पर 2000 रुपये तक का भुगतान 500 के पुराने नोटों से किया जा सकेगा.
7. सेंट्रल और राज्य सरकार के कॉलेजों में भी फीस के तौर पर पुराने 500 के नोट 15 दिसंबर तक लिए जाएंगे.
8. प्री-पेड मोबाइल के 500 रुपये तक के टॉप-अप में पुराने 500 के नोट इस्तेमाल किए जाएंगे.
9. केंद्रीय भंडार से अब 5000 तक की ही खरीदारी पुराने नोटों से की जा सकेगी.
10. केवल बिजली और पानी के बिल अब 500 के पुराने नोटों से भरे जा सकेंगे.
11. 2 दिसंबर रात 12 बजे तक तभी टोल फ्री रहेंगे, लेकिन 3 से 15 दिसंबर तक 500 के पुराने नोटों से टोल टैक्स चुकाए जा सकेगा..
12. भारत आने वाली सैलानी अब हर हफ्ते 5000 रुपये तक करेंसी एक्सचेंज करा पाएंगे. हालांकि इसके लिए उन्हें जानकारी पासपोर्ट के साथ दर्ज करानी होगी. RBI इसके बारे में निर्देश जारी करेगा..
Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Tuesday 22 November 2016

नोटबंदी का देशभर में स्वागत, इस फैसले के लिए हिम्मत चाहिए : अरुण जेटली |

नई दिल्ली: वित्तमंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी के फैसले पर कहा कि यह फैसला देशहित में लिया गया है. इसका देशभर में स्वागत हो रहा है. इस फैसले को लेने की हिम्मत चाहिए. उन्होंने यह भी बताया बीजेपी संसदीय दल की बैठक में नोटबंदी से संबंधित प्रस्ताव पास हुआ. उस समय पीएम भावुक हो गए थे

अरुण जेटली की कही बातों के मुख्य अंश
  • देशभर में ईमानदारी से टैक्स व्यवस्था जरूरी है
  • नोटबंदी का फैसला देशहित में
  • नोटबंदी से गरीबी मिटाने में मदद मिलेगी
  • इतने बड़े ऑपरेशन को गोपनीय रखना जरूरी था
  • कैश आने से बैंकों के लोन की क्षमता बढ़ी
  • कैश में घूमने वाला लाखों करोड़ों रुपया बैंकों में आया
  • कैश आने से लोगों को सस्ता लोन मिल सकेगा
  • कभी हर गरीब के हाथ में मोबाइल की बात अजीब लगती थी
  • आज हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल है
  • कालेधन के खिलाफ एक के बाद एक कदम उठाए गए
  • नोटबंदी से कुछ समय तक कठिनाई रहेगी
  • कुछ समय के लिए कारोबार कम हो सकता है
  • आतंकवाद, अपराध, रिश्वत के पैसों पर लगाम
  • आने वाले हफ्तों में नए नोट पूरी तरह चलन में होंगे ll
  • Plot avilable in lucknow call @7007179405
    Project Name-: New SITE Project Details -:
    Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
    Near Malhour railway station (deoria villege) 
    Project size- 12 Bigha.
    Plot Rate- Rs 951/sq ft.
    More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
  • Project Name-: Vision Green City
    Project Details -:
    Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
    Project size - 117 Bigha.
    Plot Rate- Rs 599/sq ft.
    More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Tuesday 15 November 2016

बैंकों में नोट पहुंचाने के लिए एयरफोर्स की मदद ली गई है। इसके लिए विमान ग्लोब मास्टर का इस्तेमाल किया गया है।

नई दिल्ली [जेएनएन]। नोट बंदी के बाद बने हालात पर काबू पाने के लिए भारत सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। नोटों की कमी का हल निकालने के लिए अब सेना की मदद ली गई है। नए नोट पहुंचाने के काम में वायु सेना के विमान ग्लोब मास्टर की मदद ली जा रही है। ग्लोब मास्टर नए नोटों को लेकर विभिन्न शहरों में जा रहा है, जहां आज रात तक नोट पहुंचा दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि मंगलवार सुबह जब बैंक खुलेंगे तो नोटों की किल्लत कम होगी और हालात बेहतर होंगे। दिल्ली: पैसे निकालने गए किन्नर ने गुस्से में उतार दिए कपड़े, किया हंगामा इससे पहले देशभर में नगदी की किल्लत और एटीएम मशीनों के ठीक से काम ना करने के चलते केंद्र सरकार ने रविवार रात घोषणा की थी कि अब लोग बैंकों और एटीएम से ज्यादा पैसे निकाल पाएंगे। सरकार ने एक बैंक खाते से एक दिन में अधिकतम 10,000 रुपये निकासी की सीमा खत्म कर दी है। पुराने नोट बदलने की सीमा भी 4 हजार रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दी है। दिल्ली: पैसे निकालने गए किन्नर ने गुस्से में उतार दिए कपड़े, किया हंगामा वहीं एटीएम से भी लोग एक दिन में अधिकतम 2,000 रुपये की जगह 2500 रुपये निकाल सकेंगे। सरकार से मिली राहत के बीच सोमवार को देशभर में गुरु पर्व की छुट्टी होने के चलते कई राज्यों में बैंक बंद रहे। हालांकि लोग एटीएम से अब भी पैसा निकाल सकते हैं लेकिन कई जगह एटीएम्स पर भी बोर्ड टंगे नजर आए कि कैश नहीं है और जहां कैश है वहां लंबी लाइने लगी हैं। खासतौर पर उत्तर भारत में गुरु पर्व के चलते बैंक बंद हैं।

Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Monday 14 November 2016


गाजीपुर: पीएम मोदी ने यूपी के गाजीपुर में मजाकिया अंदाज में अपने नोटबंदी के फैसले को 'कड़क' फैसला बताते हुए कहा कि जब मैं छोटा था तो गरीब लोग मुझसे कहते थे कि मोदी जी जरा कड़क चाय बनाना. मेरी कड़क चाय गरीबों को पसंद आती है लेकिन अमीर का मुंह बन जाता है.

उन्होंने कहा कि ऐसा कभी देखा था कि गंगा में लोग 500 और 1000 के नोट बहा रहे हैं.वहीं पहले लोग गंगा में सिक्के डालते थे. गंगा में पैसे बहाकर भी आपका पाप धुलने वाला नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने उन्हें भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ लड़ने के लिए चुना गया. इसलिए मैं यह काम कर रहा हूं. पीएम मोदी ने कहा कि जब गांव का आदमी भी देश की ईमानदारी के लिए कष्ट झेलने के लिए तैयार है, तो देश सुधरेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि इरादा नेक हो तो काम ठीक होगा. पीएम मोदी ने कहा कि देश की भलाई के लिए यह सारे काम हो रहे हैं. इससे गरीब, किसान और गांव का भला होगा. कई राजनीतिक दल परेशान हैं. नोटों की माला वाले अब परेशान हैं. कालाधन रखने वालों के घर में छापे मारते रहते तो कई साल लग जाते, इसलिए जल्दी से आसान रास्ता अपनाया गया. आज गरीब अमीर समान हो गए...
Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft..