Tuesday 15 November 2016

बैंकों में नोट पहुंचाने के लिए एयरफोर्स की मदद ली गई है। इसके लिए विमान ग्लोब मास्टर का इस्तेमाल किया गया है।

नई दिल्ली [जेएनएन]। नोट बंदी के बाद बने हालात पर काबू पाने के लिए भारत सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। नोटों की कमी का हल निकालने के लिए अब सेना की मदद ली गई है। नए नोट पहुंचाने के काम में वायु सेना के विमान ग्लोब मास्टर की मदद ली जा रही है। ग्लोब मास्टर नए नोटों को लेकर विभिन्न शहरों में जा रहा है, जहां आज रात तक नोट पहुंचा दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि मंगलवार सुबह जब बैंक खुलेंगे तो नोटों की किल्लत कम होगी और हालात बेहतर होंगे। दिल्ली: पैसे निकालने गए किन्नर ने गुस्से में उतार दिए कपड़े, किया हंगामा इससे पहले देशभर में नगदी की किल्लत और एटीएम मशीनों के ठीक से काम ना करने के चलते केंद्र सरकार ने रविवार रात घोषणा की थी कि अब लोग बैंकों और एटीएम से ज्यादा पैसे निकाल पाएंगे। सरकार ने एक बैंक खाते से एक दिन में अधिकतम 10,000 रुपये निकासी की सीमा खत्म कर दी है। पुराने नोट बदलने की सीमा भी 4 हजार रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दी है। दिल्ली: पैसे निकालने गए किन्नर ने गुस्से में उतार दिए कपड़े, किया हंगामा वहीं एटीएम से भी लोग एक दिन में अधिकतम 2,000 रुपये की जगह 2500 रुपये निकाल सकेंगे। सरकार से मिली राहत के बीच सोमवार को देशभर में गुरु पर्व की छुट्टी होने के चलते कई राज्यों में बैंक बंद रहे। हालांकि लोग एटीएम से अब भी पैसा निकाल सकते हैं लेकिन कई जगह एटीएम्स पर भी बोर्ड टंगे नजर आए कि कैश नहीं है और जहां कैश है वहां लंबी लाइने लगी हैं। खासतौर पर उत्तर भारत में गुरु पर्व के चलते बैंक बंद हैं।

Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

No comments:

Post a Comment