Saturday 31 December 2016

क्या बेटे अखिलेश यादव को निकालने के पक्ष में नहीं थे पिता मुलायम सिंह यादव...

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी उठापटक हो गई है. पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे और सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी से निकाल दिया. मुलायम सिंह यादव ने अपने भाई और अखिलेश यादव के समर्थक प्रोफेसर रामगोपाल यादव को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया.

लेकिन इस निष्कासन से पहले सबके सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुलायम सिंह यादव शायद अपने बेटे अखिलेश यादव को पार्टी से निकालने के मूड में नहीं थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ देखा गया कि शिवपाल यादव, मुलायम सिंह यादव के कान में कह रहे हैं कि अखिलेश यादव को निकालने का भी ऐलान कर दीजिए. मुलायम सिंह यादव पर वह फिर दबाव बनाते कहते हैं कि उनके (अखिलेश) निष्कासन का भी ऐलान अभी कर दीजिए. इसके बाद मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को निकालने का भी ऐलान कर दिया.

वैसे इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने केवल पार्टी महासचिव और अपने भाई प्रोफेसर रामगोपाल यादव को ही पार्टी ने छह साल के लिए निकालने का ऐलान किया था. बात वह रामगोपाल पर ही कर रहे थे कि शिवपाल यादव ने उन्हें अखिलेश पर भी ऐलान करने की सलाह दे डाली. भले ही शिवपाल उनके कान में बोल रहे थे, लेकिन मीडिया के माइक में उनकी सारी बात रिकॉर्ड हो गई.

गौर करने की बात यह है कि जहां पिता मुलायम सिंह यादव पार्टी और सरकार में फूट के लिए अपने भाई प्रोफेसर रामगोपाल यादव को जिम्मेदार बता रहे हैं वहीं बेटा अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल को इस सारी कलह की वजह बता रहा है.


मुलायम सिंह ने कहा कि रामगोपाल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भविष्य खत्म कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रामगोपाल मुख्यमंत्री अखिलेश को गुमराह कर रहे हैं.

मुलायम सिंह यादव ने पुरानी बात याद करते हुए अखिलेश यादव पर सबसे बड़ा कटाक्ष भी किया. उन्होंने कहा, कौन बना रहा था मुख्यमंत्री इन्हें (अखिलेश यादव को). कोई भी बता दे बना रहा हो, कोई भी. हमने खुद बना दिया. इसे अभी बना दो फिर मौका मिलेगा नहीं, हम बना सकते हैं बना दिया. इतिहास में किसी ने अपने लड़के लिए ऐसा नहीं किया. कभी किसी ने स्वयं ऐसा नहीं किया. मैं सबसे ज्यादा दौरा करता हूं, इनसे ज्यादा दौरा करता हूं. फिर भी इसे सीएम बनाया. उन्होंने कहा, सीएम हमसे भी राय नहीं ले रहा है.

वैसे मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में फिर कहा कि बेटा है, माफी मांगेगा तो देखेंगे. यहां तक मुख्यमंत्री पद के सवाल पर भी उनका रुख नरम ही दिखा.

बता दें कि अखिलेश यादव पहले भी कह चुके हैं कि उनके पिता को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि उनके चाचा पिता-पुत्र में वैमनस्य पैदा कर रहे हैं, उनके पिता को गुमराह कर रहे हैं..
Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Friday 30 December 2016

बैंकों में 1000 और 500 के पुराने नोट जमा करने का आज आखिरी मौका !!

नोटबंदी के बाद बैंकों में 1000 और 500 के पुराने नोट जमा करने का आज आखिरी मौका है. 31 दिसंबर से पुराने नोट सिर्फ रिजर्व बैंक के काउंटरों पर जमा होंगे. हालांकि, इसका कारण बताना होगा. सरकार ने पुराने नोटों को लेकर जिस अध्यादेश को मंजूरी दी है उसके मुताबिक 31 मार्च के बाद पुराने नोट मिलने पर जुर्माना भी लगेगा.
हलफनामा देना पड़ेगा
नोटबंदी के फैसले के बाद सरकार ने इस बारे में एक अध्यादेश तैयार किया है और उसी में ये सारे प्रावधान हैं. 31 मार्च 2017 तक आरबीआई के काउंटरों पर हालांकि, पुराने नोट जमा कराए जा सकेंगे लेकिन कारण बताते हुए हलफलनामा देना पड़ेगा. लेकिन यह भी तभी हो सकेगा जब रिजर्व बैंक इन तर्कों या वजहों से पूरी तरह संतुष्ट हो जाए.
पैसा जमा कराने का कारण बताना होगा
31 मार्च के बाद जिसके पास भी पुराने नोट पाए जाएंगे उन्हें जुर्माना देना होगा. नोटबंदी पर लाए गए अध्यादेश में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि 30 दिसंबर की आधी रात के बाद ऐसे नागरिक जो 9 नवंबर 2016 से 30 दिसंबर 2016 की अवधि में किन्हीं खास वजहों से देश से बाहर रहे हों, उन्हें ही पुराने नोट रिजर्व बैंक में जमा कराने की अनुमति होगी. ऐसे लोगों और उनके बाहर रहने की वजहों की जानकारी केंद्र सरकार अधिसूचना के लिए अलग से बताएगी. रिजर्व बैंक में जमा कराना तभी संभव होगा जब रिजर्व बैंक इस बात को लेकर आश्वस्त हो कि नोट जमा कराने वाले व्यक्ति की देश से बाहर होने की वजह जायज है. अध्यादेश 31 दिसंबर से प्रभावी होगा.
अध्यादेश को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलना बाकी
हालांकि, अभी अध्यादेश को राष्ट्रपति की मंजूरी नहीं मिली है. अध्यादेश में 30 दिसंबर के बाद पुराने नोट रखने पर जेल भेजे जाने का प्रावधान नहीं रखा गया है. अलबत्ता यह तय कर दिया गया है कि कौन व्यक्ति कितनी संख्या में पुराने नोट रख पाएगा. लोगों को पांच सौ या एक हजार रुपये के दस नोट ही अपने पास रखने की इजाजत होगी.
गलत जानकारी पर लगेगा जुर्माना
साथ ही रिजर्व बैंक को दिए गए हलफनामे में गलत जानकारी देने पर 50 हजार रुपये या फिर जमा कराए गए नोट के पांच गुना के बराबर, जो भी ज्यादा हो, जुर्माना देना होगा....
Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Tuesday 27 December 2016

नोटबंदी के बाद BSP के यूनियन बैंक के एक खाते में 104 करोड़ जमा, मायावती के भाई का अकाउंट भी जब्त !!

नोटबंदी के मसले पर केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर रहीं बीएसपी प्रमुख मायावती खुद सवालों के घेरे में आ गई हैं. आयकर विभाग ने उनके भाई आनंद कुमार के खिलाफ बेनामी संपत्ति के मामले में जांच तेज कर दी है. दिल्ली के करोल बाग में ईडी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सोमवार की सुबह छापेमारी की. यह छापेमारी देर शाम तक चलती रही.
ईडी को यूनियन बैंक की शाखा में दो ऐसे बैंक खाते मिले जिसमें करोड़ों रुपये जमा किए गए थे. उसमें एक खाता मायावती के भाई आनंद के नाम था जिसमें ईडी को एक करोड़ 43 लाख रुपए मिले. साथ ही दूसरा खाता बहुजन समाज पार्टी के नाम पर था जिसमें ईडी को लगभग 104 करोड़ रुपये मिले.
संदिग्ध खाते आयकर विभाग के हवाले 
इन दोनों खातों में रकम 8 नवंबर यानी नोट बंदी के बाद जमा की गई और ये पैसे टुकड़ों में जमा किए गए. प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी है. अब इनकम टैक्स विभाग यह जांच करेगा कि इन दोनों खातों में मौजूद रकम कितनी सही है. क्या यह रकम कालाधन तो नहीं. अभी तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ और ना ही कोई गिरफ्तारी हुई है.
बैंक में बड़े पैमाने पर पुराने नोट हुए जमा 
ईडी के यूनियन बैंक के इस ब्रांच के दो खातों में नोटबंदी की घोषणा के बाद संदिग्ध रूप से अत्यधिक मात्रा में पैसा जमा होने की खबर मिली थी. सूत्रों की मानें तो यूबीआई की इस ब्रांच में हर रोज 15 से 20 करोड़ रुपये जमा हो रहे हैं, जिसके बाद ये दबिश दी गई. ईडी ने बैंक से इन दो खातों का पूरा ब्योरा मांगा है और बैंक अधिकारियों से बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज और बैंक खातों के केवाईसी दस्तावेज देने के लिए भी कहा है.
मायावती के भाई जांच के घेरे में 
दरअसल आयकर विभाग को को कई गुप्त जानकारियां मिली थीं कि आनंद कुमार कई बेनामी संपत्तियां जमा किए हुए हैं. जांच कड़ी में आयकर विभाग ने नोएडा के कई बिल्डर्स को नोटिस भेजा है. मायावती के भाई आनंद कुमार पर आरोप है कि उन्होंने प्राइवेट बिल्डरों के साथ गठजोड़ से बेनामी संपत्तियां बनाई हैं. बिल्डरों के आनंद कुमार के साथ संबंध है और उन्होंने उनकी आवास परियोजनाओं में खूब कालेधन निवेश किया है. आयकर विभाग ने इन बिल्डरों से जमीनों के संबंध में जानकारी मांगी है.
नोटबंदी पर मायावती के लगातर हमले 
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद मायावती लगातार मोदी सरकार को घेरने में लगी हुई हैं. ऐसे में बीजेपी उन पर पलटवार कर सकती है. सोमवार को मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नोटबंदी का फैसला जल्दबाजी में ले लिया और अब यह उनके लिए गले की फांस बन गया है. अपने चोर दरवाजे से बीजेपी ने पूंजीपतियों और धन्नासेठों का बहुत पैसा बहाया है.
वहीं मायावती ने नोटबंदी पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की 'नूर उतर जाने' वाली टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि नूर उनका नहीं, बल्कि अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे का उतर चुका है क्योंकि नोटबंदी से देश की जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है....
Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Monday 26 December 2016

जेटली ने दी सफाई, लॉग टर्म पूंजीगत लाभ पर नहीं लगेगा टैक्स!!

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक बार फिर डिजिटल करेंसी के बढ़ावे पर जोर देते हुए कहा कि कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था बनना हर देश के हित में है और यह बात बहुत बार लिखी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि डिजिटल करेंसी का मतलब कैश को समाप्त करना नहीं होता है, इसका मतलब कम कैश होता है. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ महीने में डिजिटल अर्थव्यवस्था तेज हुई है. 75 करोड़ में से 45 करोड़ डेबिट-क्रेडिट कार्ड का सक्रिय इस्तेमाल हो रहा है.

वित्त मंत्री ने कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि इससे सरकार की आय बढ़ेगी और इससे सरकार को ग्रामीण क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने और रक्षा मद पर अधिक आवंटन करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि डि़जिटल करेंसी आम हिंदुस्तानी को तो समझ आता है, लेकिन कुछ लोगों को बाद में समझ आता है. दीर्घकालीन पूंजीगत लाभ पर कर लगाने की मंशा नहीं: जेटली
जेटली ने साथ ही ये भी स्पष्ट किया कि शेयरों की खरीद-फरोख्त में दीर्घकालीन पूंजीगत लाभ पर कर आरोपित करने का सरकार का कोई इरादा नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई के एक कार्यक्रम के भाषण के संदर्भ में जेटली ने कहा कि मोदी के भाषण की मीडिया में जो व्याख्या की गई, वह सही नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया, मीडिया के एक हलके ने उस भाषण की गलत व्याख्या की है और उसने यह अर्थ निकालना शुरू किया कि इसमें परोक्ष रूप से प्रतिभूतियों के कारोबार में दीर्घकालीन पूंजीगत लाभ पर कर आरोपित किए जा सकने का संकेत है. यह व्याख्या बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से ऐसा कोई बयान नहीं दिया, इसलिए मैं यह बिलकुल स्पष्ट करना चाहता हूं कि किसी के लिए इस निष्कर्ष पर पहुंचने का कोई आधार नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री ने ऐसा कुछ नहीं कहा है और ना ही सरकार की ऐसी कोई मंशा है जैसा कि मीडिया में कहा गया है..
Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

 

Sunday 25 December 2016

डिजिटल भुगतान : सरकार आज से करेगी पुरस्‍कारों की घोषणा, 100 शहरों में होगी शुरुआत!!

केंद्र सरकार देश के 100 शहरों में अगले 100 दिनों के लिए लकी ग्राहक योजना तथा डिजी-धन व्यापार योजना के तहत पुरस्कारों की शुरुआत करेगी. नीति आयोग ने शनिवार को यह जानकारी दी.

अगले 100 दिनों तक कुल 15,000 उपभोक्ताओं को 1,000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि के लिए लकी ग्राहक योजना के पहले ड्रॉ की शुरुआत नई दिल्ली में रविवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे.

आयोग ने एक बयान में कहा, 'देश के विभिन्न हिस्सों में जागरुकता पैदा करने के लिए यह कार्यक्रम अगले 100 दिनों के लिए देश भर के 100 विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा.'

बयान के मुताबिक, लकी ग्राहक योजना के तहत विजेताओं का चयन रोजाना व साप्ताहिक आधार पर किया जाएगा, जबकि डिजी धन योजना के तहत विजेताओं का चयन साप्ताहिक आधार पर किया जाएगा. जिसके बाद 14 अप्रैल, 2017 को एक मेगा ड्रॉ होगा. इसके बाद इस योजना को आगे बढ़ाने को लेकर योजना की समीक्षा की जाएगी.

दोनों योजनाओं का संचालन डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिसे नीति आयोग ने शुरू किया है. डिजिटल माध्यम से पेट्रोल पंप, बीमा प्रीमियम, राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल कर तथा रेलवे टिकट के भुगतान पर छूट भी दी जाएगी. ग्रामीण इलाकों में कार्ड तथा पीओएस मशीनों की आपूर्ति के लिए भी एक योजना शुरू की जाएगी...

Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php 

Saturday 24 December 2016

RTI से खुलासा- पीएम के ऐलान से कुछ ही घंटों पहले RBI ने की थी नोटबंदी की सिफारिश !!

कालेधन पर नकेल कसने के लिए 500 और 1000 रुपये के नोट का चलन 8 नवंबर के बाद से बंद करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चौंकाने वाले ऐलान से कुछ ही घंटों पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने इसकी सिफारिश की थी. दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ऐक्ट- 1934 में केंद्र सरकार को किसी भी बैंक नोट का चलन बंद करने की शक्ति दी गई. हालांकि सरकार यह फैसला खुद नहीं, बल्कि आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड की सिफारिश पर ही कर सकती है..
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना के अधिकार के तहत उसके सवालों के जवाब में आरबीआई ने बताया कि केंद्रीय बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 8 नवंबर को हुई बैठक में नोटबंदी की सिफारिश पारित की थी. इस बैठक में 10 बोर्ड मेंबर्स में से केवल आठ ही शरीक हुए थे, जिनमें आरबीआई प्रमुख उर्जित पटेल, कंपनी मामलों के सचिव शक्तिकांत दास, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर आर गांधी और एसएस मुंद्रा शामिल थे.
यहां आरबीआई बोर्ड की बैठक और प्रधानमंत्री के नोटबंदी के बीच सरकार के पास बैंक के आधिकारिक प्रस्ताव पर अमल के लिए कुछ ही घंटों का वक्त था. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट की बैठक में इस फैसले के बारे में उन्हें बताया....
Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Friday 23 December 2016

डिजिटल लेन-देन करने पर छोटे व्यापारियों को देना होगा कम टैक्स : वित्त मंत्री

केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि दो करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाले छोटे व्यापारी और कंपनियां अगर बैंक और डिजिटल माध्यमों से भुगतान स्वीकार करते हैं, तो उन्हें कम टैक्स देना होगा. उन्होंने कहा कि 2016-17 के बजट में दो करोड़ रुपये तक के कारोबार वाले ऐसे छोटे व्यापारियों एवं व्यवसायियों, जो समुचित खाते नहीं रखते हैं, उनके बारे में मान लिया गया था कि उन्होंने टैक्स के लिहाज से आठ प्रतिशत आय या लाभ कमाया. किन्तु यदि वे भुगतान के डिजिटल माध्यम अपनाएंगे तो उनकी आय कारोबार का छह प्रतिशत मानी जाएगी न कि आठ प्रतिशत.
दो करोड़ रुपये से कम कारोबार वालों को फायदा
जेटली ने पत्रकारों से कहा, ‘एक बहुत महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है और एक नई अधिसूचना में पुराने आदेश को संशोधित किया गया है, जिसे बजट 2016-17 के लिए घोषित किया गया था।' आयकर कानून, 1961 की धारा 44एडी के तहत जिन करदाताओं (व्यक्तिगत, अविभाजित हिंदू परिवार यानी एचयूएफ और एलएलपी को छोड़कर भागीदारी कंपनिया) का कारोबार दो करोड़ रुपये या उससे कम है, उनमें टैक्स के लिहाज से लाभ को कुल कारोबार का आठ प्रतिशत माना गया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक नोटिस में कहा, ‘कानून की धारा 44एडी के तहत लाभ को कारोबार का आठ प्रतिशत माने जाने की मौजूदा दर को कम कर छह प्रतिशत करने का निर्णय किया गया है. यह 2016-17 के लिये बैंक चैनल : डिजिटल माध्यमों से प्राप्त कुल कारोबार या सकल प्राप्ति की राशि के संदर्भ में लागू होगा.

Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Thursday 22 December 2016

चेन्नई में जडेजा का जलवा, पारी और 75 रनों से हारा इंग्लैंड !!

चेन्नईः टीम इंडिया ने पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को पारी और 75 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 4-0 के अपने नाम कर लिया. आखिरी दिन भारत के जीत के नायक रहे रविंद्र जडेजा जिन्होंने अपनी फिरकी के जाल में इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों को फंसाया. पहली पारी के आधार पर 282 रन से पीछड़ रही इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी दिन मैच बचाने के लिए पूरे 90 ओवर खेलने थे. लेकिन पूरी टीम 207 रनों पर पवेलियन लौट गई. जडेजा के अलावा भारत की ओर से ईशांत शर्मा, उमेश यादव अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट लिए.
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 477 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारत ने करुण नायर के तिहरे शतक और के एल राहुल के 199 रनों की बदौलत सात विकेट पर रिकॉर्ड 759 रन बनाए.

 WICKET-  नई गेंद से उमेश यादव ने दिलाई आठवीं सफलता, आदिल राशिद 2 रन बना कर हुए आउट, इंग्लैंड- 200/8
 WICKET-  अमित मिश्रा ने दिलाई टीम इंडिया को सातवीं सफलता, डॉसन बिना खाता खोले हुए आउट, स्कोर-196/7
#INDvsENG –  रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया को दिलाई छठी सफलता, बेन स्टोक 23 रन बनाकर हुए आउट, इंग्लैंड 193/6
WICKET-  रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया को दिलाई पांचवी सफलता, मोईन अली 44 रन बनाकर हुए आउट

ENG: (477/10 & 200/8)  जोस बटलर 3*, आदिल राशिद 0*

# मैदान पर उतरे खिलाड़ी.
दूसरा सेशन:
पांचवें दिन के खेल के दूसरे सेशन में इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट खोकर 167 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया ने इस सेशन में कप्तान एलिस्टर कुक सहित तीन बल्लेबाजों को आउट किया. रविंद्र जडेजा ने तीन अहम विकेट लिए. मोईन अली 32 और बेन स्टोक्स 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड की टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी टीम इंडिया से 115 रन पीछे है जबकि इंग्लैंड के 7 विकेट अभी बाकी हैं.

TEA:

ENG: (477/10 & 167/4)  मोईन अली 32*, बेन स्टोक्स 13*

# इंग्लैंड के 150 रन हुए पूरे.
WICKET-  इशांत शर्मा ने टीम इंडिया को दिलाई चौथी सफलता बेरेस्टो 1 रन बनाकर हुए आउट, स्कोर- 129/4
WICKET-  रविंद्र जडेजा ने  टीम इंडिया को दिलाई तीसरी सफलता जो रूट 6 बनाकर हुए आउट, स्कोर- 126/3
WICKET-  रविंद्र जडेजा ने  टीम इंडिया को दिलाई दूसरी सफलता कीटन जेनिंग्स 54 बनाकर हुए आउट, स्कोर- 110/2

#
 कीटन जेनिंग्स ने पूरा किया अर्धशतक.

WICKET- टीम इंडिया को रविंद्र जडेजा ने दिलाई पहली सफलता एलिस्टर कुक रन 49 बनाकर हुए आउट, स्कोर- 103/1
# मैदान में फिर उतरे खिलाड़ी

ENG: (477/10 & 153/4)  मोईन अली 22*, बेन स्टोक्स 9*

LUNCH

पहला सेशन:

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे अंतिम टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड ने पहले सेशन में संभल कर बल्लेबाज़ी करते हुए बिना कोई विकेट गवाए 97 रन बना लिया है. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड की टीम अभी टीम इंडिया से 185 रन पीछे है जबकि 10 विकेट शेष बचे हैं.
——————————————-
# इंग्लैंड  के 100 रन हुए पूरे.
# इंग्लैंड के 50 रन हुए पूरे
एलिस्टर कुक और कीटन जेनिंग्स के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी
# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
———————————————-

ENG: (477/10 & 110/2) रूट 1*,  मोईन अली 2*

IND: 759/7D. करूण नायर 303*, उमेश यादव 01*

पांचवा टेस्ट, पांचवा दिन:

चेन्नई:  टीम इंडिया ने इंग्लैंड को ठोस जवाब देते हुए पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को 7 विकेट खोकर 759 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. करुण नायर ने नाबाद 303 रनों पारी खेलते हुए अपने करियर के पहले शतक को तीहरे शतक में बदलकर इतिहास रचा दिया इसके अलावा लोकेश राहुल ने 199 रन की शानदार शतकीय पारी खेली और वे अपने दोहरे शतक से मात्र 1 रन से चूक गए.
इस तरह पहली पारी में टीम इंडिया, इंग्लैंड पर 282 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए मेहमान टीम 5 ओवर में बिना कोई विकेट गवांए 12 रन बनाए हैं.
इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में मोइन (146), जोए रूट (88), जॉनी बेयरस्टो (49), डॉसन (नाबाद 66) और राशिद (60) की बदौलत 477 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
पांच मैचों की सीरीज का यह आखिरी टेस्ट है.  भारत ने पहले ही सीरीज 3-0 से बढ़त ले रखी है.
Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php


Monday 19 December 2016

भारत ने जीता जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का खिताब, फाइनल में बेल्जिय को दी शिकस्त !!



भारतीय हॉकी टीम ने 15 साल बाद फिर जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया. लखनऊ के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बेल्जियम को 2-1 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा किया. दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. लेकिन आखिरी में बाजी भारतीय टीम ने जीता. यह दूसरा मौका है जब भारतीय जूनियर हॉकी टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी है..



भारत ने जीता जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का खिताब
फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही जोरदार हमले किए और दो पेनल्टी कॉर्नर भी मिले. लेकिन इसका फायदा भारतीय टीम नहीं उठा सकी. बावजूद इसके भारत की तरफ से बेल्जियम पर जोरदार हमले जारी रहे. भारत की तरफ से पहला गोल गुरजंट सिंह ने किया. गुरजंट का इस टूर्नामेंट में दूसरा गोल था. सेमीफाइनल मुकाबले में भी उन्होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ गोल किया था. भारत की तरफ से दूसरा गोल सिमरनजीत सिंह की स्टिक से निकला. पहले हाफ में 22 मिनट के खेल के बाद भारत 2-0 आगे रहा. बेल्जियम ने आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल किया.इस शानदार जीत के बाद भारतीय टीम को बधाईयां मिल रही हैं!!
दूसरे हाफ में भी भारतीय टीम ने आक्रमक हॉकी खेली
दूसरे हाफ में भी भारतीय टीम ने जोरदार हमले किए और बेल्जियम की एक न चलने दी. भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन में भी गोल नहीं किया. भारत 2-0 से आगे रहा. बेल्जियम ने वापसी की पूरी कोशिश की लेकिन दूसरे हाफ में भारतीय डिफेंस ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और खिताब पर कब्जा जमा लिया. तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया.
भारत ने दूसरी वर्ल्ड कप जीता
साल 2001 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में अर्जेंटीना को 6-1 से हारकर खिताब पर कब्जा जमाया था. इसके अलावा भारतीय टीम को 1997 में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. इस जीत ने भारतीय हॉकी में नई जान फूंकी है...

Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Sunday 18 December 2016

BSNL अपने प्री-पेड कस्टमर्स के लिए अनलिमिटेड कॉल के साथ लिमिटेड डाटा इंटरनेट के दो नए ऑफर लेकर आया है। 99 रुपए के रिचार्ज पर बीएलएनएल से बीएसएनएल पर लोकल और एसटीडी कॉल अनलिमिटेड रहेगा। इसके साथ 300MB डाटा भी मिलेगा। दूसरा ऑफर 339 रुपए का है। इसमें 1GB डाटा मिलेगा। दोनों की वैलिडिटी 28 दिन...
- 99 रुपए वाले ऑफर का यह रेट कोलकाता टीडी, वेस्ट बंगाल, बिहार, झारखंड, असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और राजस्थान सर्कल के लिए रहेगा।
- दूसरे सर्कल्स में यही ऑफर 119 से 149 रुपए तक होगा। 
- बीएसएनएल का दूसरा नया प्लान 339 रुपए का है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल कर सकेंगे। इस पर 1GB डाटा मिलेगा। 
- बीएसएनएल के कंज्यूमर मोबिलिटी डायरेक्टर आरके मित्तल ने बताया कि दोनों ऑफर्स की वैलिडिटी 28 दिन है।
Jio के मुकाबले दूसरे ऑफर
- बीएसएनएल 1099 रुपए में 30 दिन वैलेडिटी के साथ अनलिमिटेड 3जी सर्विस का पहले से ही ऑफर दे रहा है। 
- इस महीने की शुरुआत में दूसरे ऑपरेटर्स जैसे- एयरटेल और आईडिया भी रिलायंस की फ्री 4G सर्विस के मुकाबले ऑफर लेकर आए थे।
- इनमें 150 रुपए और 350 रुपए में फ्री कॉल और लिमिटेड मोबाइल इंटरनेट दिया जा रहा है। इसकी वेलेडिटी 28 दिन है। 
- वोडाफोन भी पहले ऐसा ही टैरिफ लॉन्च कर चुका है। 
- रिलायंस जियो 31 मार्च तक फ्री कॉल और मोबाइल डाटा दे रहा है। जियो को 83 दिनों में 5 करोड़ 20 लाख कस्टमर्स मिल चुके हैं।
Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege) 
Project size- 12 Bigha. 

Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Saturday 17 December 2016

आपके पास अाखिरी मौका: 50% टैक्स देकर मार्च तक ब्लैकमनी करा सकते हैं व्हाइट !!

जमशेदपुर (झारखंड).नोटबंदी के बाद कोल्हान की बैंकों ने ब्लैकमनी को व्हाइट करने में शादी के लिए मिलने वाली 2.5 लाख रुपए की रकम के रूल का गलत तरीके से इस्तेमाल किया। इसके जरिए अलग-अलग आईडी से पैसा निकाला गया। ऐसा आरोप है कि कुछ बैंक अफसर और इम्प्लॉइज ने 25 से 30 फीसदी कमीशन के लिए लोगों के घर तक नए नोट पहुंचाए। सबसे ज्यादा धांधली एक्सिस बैंक की 10 ब्रांचों में की गई। ये खुलासे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, एन्फोर्समेंट डायरोक्टोरेट (ईडी) और सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसियों की ज्वाइंट जांच में हुए हैं। इससे पहले, नोएडा की एक्सिस ब्रांच में 20 फेक कंपनियों के अकाउंट मिले। इनमें 60 करोड़ डिपॉजिट किए गए। एक्सिस बैंक में तो सॉफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ की गई...
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, एन्फोर्समेंट डायरोक्टोरेट (ईडी) और सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसियों के अफसरों ने बताया- " एक्सिस बैंक में तो सॉफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ करने के भी सबूत मिले हैं। एचडीएफसी बैंक में भी धांधली की बात सामने आ रही है।"
आरबीआई ने शादी के पेमेंट के लिए एक कोड दिया
- नोटबंदी के बाद आरबीआई ने पैसे निकालने के लिए बैंकों को शादी के लिए एक कोड जारी किया है।
- किसी भी कस्टमर के लिए शादी का कोड डालते ही 2.50 लाख रुपए निकालने या बदलने की फैसिलिटी दी गई थी।
- बताया जा रहा है कि बैंकों के अफसर और इम्प्लॉइज ने इस रूल का फायदा उठाया और ब्लैकमनी को व्हाइट किया।
पैसे निकालने के लिए क्या ट्रिक अपनाई?
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों ने बताया- "बैंक अफसरों ने आधार कार्ड और पैन कार्ड के बजाए ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी का इस्तेमाल किया।"
- "यह इसलिए किया गया ताकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजरों से लेन-देन को बचाया जा सके।"
- "आरबीआई ने चार हजार रुपए तक बदलने की परमिशन दी थी। बैंकों के बाहर नोट बदलने के लिए लंबी कतार में लगने वालों को सिर्फ हजार या 2000 की राशि दी गई, जबकि उनके नाम पर 4000 रुपए के नोट बदलने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। इसके लिए लोन फॉर्म के साथ जमा आई रकम का इस्तेमाल किया गया।"
- जांच टीम ने शक के दायरे में आए बैंकों के ब्रांच मैनेजरों से लेन-देन की एक्सल शीट देने को कहा है।
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ऐसे लोगों की पहचान करने में जुटा है, जिनके घर में शादी दिखाकर यह रकम निकाली गई।
दिल्ली में एक्सिस बैंक की 2 ब्रांच पर छापा, 25 इम्प्लॉइज और 50 अकाउंट सस्पेंड
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को एक्सिस बैंक की नोएडा सेक्टर-51 ब्रांच में छापा मारा। इनकम टैक्स अधिकारियों को यहां 20 फेक कंपनियों के अकाउंट मिले। इन अकाउंट्स में 60 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश डिपॉजिट हुआ था।
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक्सिस बैंक की दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस ब्रांच पर भी छापा मारा है। इसके बाद बैंक ने 25 इम्प्लॉइज और 50 अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है।
- उधर, मुंबई में पुलिस ने एक कार से 10 करोड़ जब्त किए।
- एक्सिस बैंक ने शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को 25 इम्प्लॉइज और 50 अकाउंट को सस्पेंड कर दिया।

Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege) 
Project size- 12 Bigha. 

Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php







Friday 16 December 2016

लखनऊ: सातवें वेतन आयोग के उत्तर प्रदेश में लागू होने का इतंजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए अखिलेश सरकार खुशखबरी लेकर आई है. उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंगलवार यानी आज मंजूरी दे दी है. इसके लागू होने के साथ ही सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 15-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. बता दें कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस कदम को चुनावी तोहफा करार दिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि यह कदम सीधे वोटरों को लुभाने का रामबाण तरीका है.

उत्तर प्रदेश में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के साथ ही इसका सीधा सा सकारात्मक असर 16 लाख कर्मचारियों और 6 लाख पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘कैबिनेट ने वेतन समिति का फैसला मान लिया है. लाखों कर्मचारियों को आने वाले महीनों में इससे फायदा पहुंचेगा. इससे (राजकोष पर) कई हजार करोड़ रुपये का भार आएगा..

Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege) 
Project size- 12 Bigha. 

Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Thursday 15 December 2016

500 के पुराने नोटों का आज अंतिम दिन, कल से सिर्फ बैंकों में होंगे जमा !!

8 नवंबर को लागू हुई नोटबंदी के बाद आज आधी रात के बाद से पुराने 500 के नोट सिर्फ़ और सिर्फ़ बैंक में जमा करने के अलावा आपके पास और कोई रास्ता नहीं बचेगा क्योंकि 15 दिसंबर तक कुछ सेवाओं में 500 के पुराने नोट जहां चल सकते थे उसकी मियाद आज खत्म हो जाएगी.

बिजली बिल या दवा खरीदने के लिए 500 रुपये के पुराने नोट आज रात 12 बजे तक ही इस्तेमाल किए जा सकेंगे. सरकार ने 15 दिसंबर के बाद इसकी समय-सीमा नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.


इस फ़ैसले के बाद अब लोग शुक्रवार से पुराने नोट से दवा दुकानों, बिजली बिल, पानी बिल जैसी सेवाओं के लिए भुगतान नहीं कर सकेंगे. पुराने नोट से अब मोबाइल रीचार्ज भी नहीं होगा. हालांकि लोग 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 30 दिसंबर तक बैंक खातों में जमा करा सकते हैं. इससे पहले सरकार ने रेलवे, एयर टिकट, पेट्रोल पंप और टोल प्लाजा पर पुराने 500 रुपये के भुगतान की छूट को वापस ले लिया था.

Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege) 
Project size- 12 Bigha. 

Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Tuesday 13 December 2016

नोटबंदी का 35वां दिन: 3 दिनों के बाद आज खुलेंगे बैंक, जानें बड़ी बातें !!

नोटबंदी का आज 35वां दिन है.  पीएम मोदी ने नोटबंदी के लिए देश से पचास दिन मांगे थे. जिसके बाद उन पचास दिनों में से अब सिर्फ 17 दिन बचे हैं और पैसों की दिक्कत लगातार बरकरार है.
ज्यादातर एटीएम में अब भी पैसा नहीं
आज तीन दिन की छुट्टी के बाद बैंकों के खुलने का दिन है. ऐसे में आज एटीएम और बैंकों में भीड़ उमड़ने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. दावा किया जा रहा है 95 फीसदी एटीएम अपडेट हो गए हैं लेकिन ज्यादातर एटीएम में अब भी पैसे नहीं हैं. ऐसे में ज्यादा बैंक में ज्यादा भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.
वहीं, एबीपी न्यूज की पड़ताल में छह बैंकों के एक हजार 64 एटीएम की पड़ताल में सिर्फ 107 में ही कैश मिला बाकी 957 एटीएम खाली मिले हैं. इसका सीधा मतलब है कि नोटबंदी के 35 दिन बाद भी हालात वहीं हैं. लोगों को अब भी कैश के लिए जूझना पड़ रहा है.
पेट्रोल पंप पर कैशलेस ट्रांजेक्शन में मिलेगी 0.75% की छूट
आज से पेट्रोल पंप पर कार्ड पेमेंट करने पर 0.75 फीसदी की छूट मिल रही है.  अगर आप पेट्रोल पंप पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेट्रोल या डीजल खरीदते हैं तो आपको कीमत में 0.75% छूट मिलेगी. सरकार की मंशा पेट्रोल पंप पर पीएसयू को बढ़ावा देने की थी.
जब आप पेट्रोल पंप पर अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या मोबाइल वॉलेट के जरिए पेमेंट करेंगे तो डिस्काउंट का पैसा अगले तीन दिन में आपके उसी खाते में आ जाएगा जिससे आपने पेमेंट किया है.
छपाई के काम में लगे 200 जवान
वहीं, ज्यादा से ज्यादा नोट बैंकों तक पहुंचे इसके लिए सेना के 200 जवान एमपी के देवास में नोट प्रिटिंग मशीन में छपाई के काम में लगाए गए हैं...
Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege) 
Project size- 12 Bigha. 

Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Monday 12 December 2016

मुंबई टेस्‍ट में भारत ने इंग्‍लैंड को हराया, पारी-36 रन से जीते हम, विराट मैन ऑफ द मैच


मुंबई टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 36 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है. खेल के पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 195 रन पर ही सिमट गई. टीम इंडिया की पहली पारी में 231 रनों की बढ़त हासिल थी. भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज आर अश्विन रहे ने 6 विकेट झटके, वहीं रवींद्र जडेजा ने दो विकेट, जयंत यादव और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किया.  
कोहली और जयंत यादव के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी
कप्तान कोहली और ऑलराउंडर जयंत यादव ने आठवें विकेट की साझेदारी का 20 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा. इन दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी हुई. उन्होंने 1996-97 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहम्मद अजहरुद्दीन और मौजूदा हेड कोच अनिल कुंबले के बीच 161 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा. आठवें विकेट के लिए साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड इयान ट्रॉट और स्टुवर्ट ब्रॉड के बीच है. इन दोनों ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स में 332 रनों की साझेदारी निभाई थी!!
Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege) 
Project size- 12 Bigha. 

Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php