Thursday 22 December 2016

चेन्नई में जडेजा का जलवा, पारी और 75 रनों से हारा इंग्लैंड !!

चेन्नईः टीम इंडिया ने पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को पारी और 75 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 4-0 के अपने नाम कर लिया. आखिरी दिन भारत के जीत के नायक रहे रविंद्र जडेजा जिन्होंने अपनी फिरकी के जाल में इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों को फंसाया. पहली पारी के आधार पर 282 रन से पीछड़ रही इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी दिन मैच बचाने के लिए पूरे 90 ओवर खेलने थे. लेकिन पूरी टीम 207 रनों पर पवेलियन लौट गई. जडेजा के अलावा भारत की ओर से ईशांत शर्मा, उमेश यादव अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट लिए.
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 477 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारत ने करुण नायर के तिहरे शतक और के एल राहुल के 199 रनों की बदौलत सात विकेट पर रिकॉर्ड 759 रन बनाए.

 WICKET-  नई गेंद से उमेश यादव ने दिलाई आठवीं सफलता, आदिल राशिद 2 रन बना कर हुए आउट, इंग्लैंड- 200/8
 WICKET-  अमित मिश्रा ने दिलाई टीम इंडिया को सातवीं सफलता, डॉसन बिना खाता खोले हुए आउट, स्कोर-196/7
#INDvsENG –  रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया को दिलाई छठी सफलता, बेन स्टोक 23 रन बनाकर हुए आउट, इंग्लैंड 193/6
WICKET-  रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया को दिलाई पांचवी सफलता, मोईन अली 44 रन बनाकर हुए आउट

ENG: (477/10 & 200/8)  जोस बटलर 3*, आदिल राशिद 0*

# मैदान पर उतरे खिलाड़ी.
दूसरा सेशन:
पांचवें दिन के खेल के दूसरे सेशन में इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट खोकर 167 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया ने इस सेशन में कप्तान एलिस्टर कुक सहित तीन बल्लेबाजों को आउट किया. रविंद्र जडेजा ने तीन अहम विकेट लिए. मोईन अली 32 और बेन स्टोक्स 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड की टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी टीम इंडिया से 115 रन पीछे है जबकि इंग्लैंड के 7 विकेट अभी बाकी हैं.

TEA:

ENG: (477/10 & 167/4)  मोईन अली 32*, बेन स्टोक्स 13*

# इंग्लैंड के 150 रन हुए पूरे.
WICKET-  इशांत शर्मा ने टीम इंडिया को दिलाई चौथी सफलता बेरेस्टो 1 रन बनाकर हुए आउट, स्कोर- 129/4
WICKET-  रविंद्र जडेजा ने  टीम इंडिया को दिलाई तीसरी सफलता जो रूट 6 बनाकर हुए आउट, स्कोर- 126/3
WICKET-  रविंद्र जडेजा ने  टीम इंडिया को दिलाई दूसरी सफलता कीटन जेनिंग्स 54 बनाकर हुए आउट, स्कोर- 110/2

#
 कीटन जेनिंग्स ने पूरा किया अर्धशतक.

WICKET- टीम इंडिया को रविंद्र जडेजा ने दिलाई पहली सफलता एलिस्टर कुक रन 49 बनाकर हुए आउट, स्कोर- 103/1
# मैदान में फिर उतरे खिलाड़ी

ENG: (477/10 & 153/4)  मोईन अली 22*, बेन स्टोक्स 9*

LUNCH

पहला सेशन:

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे अंतिम टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड ने पहले सेशन में संभल कर बल्लेबाज़ी करते हुए बिना कोई विकेट गवाए 97 रन बना लिया है. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड की टीम अभी टीम इंडिया से 185 रन पीछे है जबकि 10 विकेट शेष बचे हैं.
——————————————-
# इंग्लैंड  के 100 रन हुए पूरे.
# इंग्लैंड के 50 रन हुए पूरे
एलिस्टर कुक और कीटन जेनिंग्स के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी
# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
———————————————-

ENG: (477/10 & 110/2) रूट 1*,  मोईन अली 2*

IND: 759/7D. करूण नायर 303*, उमेश यादव 01*

पांचवा टेस्ट, पांचवा दिन:

चेन्नई:  टीम इंडिया ने इंग्लैंड को ठोस जवाब देते हुए पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को 7 विकेट खोकर 759 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. करुण नायर ने नाबाद 303 रनों पारी खेलते हुए अपने करियर के पहले शतक को तीहरे शतक में बदलकर इतिहास रचा दिया इसके अलावा लोकेश राहुल ने 199 रन की शानदार शतकीय पारी खेली और वे अपने दोहरे शतक से मात्र 1 रन से चूक गए.
इस तरह पहली पारी में टीम इंडिया, इंग्लैंड पर 282 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए मेहमान टीम 5 ओवर में बिना कोई विकेट गवांए 12 रन बनाए हैं.
इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में मोइन (146), जोए रूट (88), जॉनी बेयरस्टो (49), डॉसन (नाबाद 66) और राशिद (60) की बदौलत 477 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
पांच मैचों की सीरीज का यह आखिरी टेस्ट है.  भारत ने पहले ही सीरीज 3-0 से बढ़त ले रखी है.
Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php


No comments:

Post a Comment