Tuesday 6 December 2016

मरीना बीच पर होगा जयललिता अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि देने जा रहे हैं राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री

तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जे जयललिता का निधन हो गया है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित देश के तमाम नेता जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई जा रहे हैं.
जयललिता के निधन की आधिकारिक पुष्टि अपोलो अस्पताल, चेन्नई ने की है. रविवार को कार्डियक अरेस्ट आने के बाद से सीनियर डॉक्टर्स की निगरानी में इलाज चल रहा था. इससे दो महीने पहले से वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थीं.
अपोलो अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जयललिता का निधन सोमवार रात 11:30 बजे हुआ. उन्हें बुखार की वजह से 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था. जयललिता के पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
जयललिता की मौत पर एक दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया गया है. तमिलनाडु के स्कूल और कॉलेज तीन दिन तक बंद रहेंगे. सात दिन का राजकीय शोक होगा. वहीं बिहार में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.

No comments:

Post a Comment