Tuesday 31 January 2017

आरबीआई ने दी राहत: एक फरवरी से एटीएम से पैसे निकालने पर कोई लिमिट नहीं!!

आम लोगों व छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार (30 जनवरी) को एटीएम व चालू खातों से दैनिक नकदी निकासी पर सीमा को आज समाप्त कर दिया लेकिन बचत बैंक खातों से निकासी पर 24000 रुपए की साप्ताहिक सीमा जारी रहेगी। यानी बचत बैंक खातों से अब एक दिन में एटीएम से अधिकतम 24000 रुपए तक की निकासी की जा सकती है। केंद्रीय बैंक ने इसके साथ ही वादा किया है कि प्रणाली में नकदी लौटने की गति को ध्यान में रखते हुए वह साप्ताहिक सीमा पर भी भविष्य में फिर से विचार करेगा। केंद्रीय बैंक ने कहा है,‘बाजार में गयी नकदी के बैंक में लौटने की गति की समीक्षा करने के बाद पूर्व की स्थिति को आंशिक रूप से बहाल करने का फैसला किया गया है।’ इसके अनुसार एक फरवरी 2017 से एटीएम से नकदी निकासी की दैनिक सीमा नहीं रहेगी। हालांकि बैंकों से अपनी अपनी निकासी सीमा तय करने को कहा गया है जैसा कि वे 8 नवंबर 2016 से पहले कर रहे थे।
सरकार ने उसी इसी दिन 1000 और 500 रुपए मूल्य के पुराने नोटों पर पाबंदी की घोषणा करते हुए नकदी निकासी पर विभिन्न तरह के प्रतिबंध लगाए थे। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने चालू खातों, नकदी ऋण खातों व ओवर ड्राफ्ट खातों से नकदी निकासी की सारी सीमाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का फैसला किया है। इसके अनुसार,‘बचत बैंक खातों पर सीमाएं फिलहाल जारी रहेंगी और निकट भविष्य में इन्हें हटाने पर विचार किया जा रहा है।’ सरकार व रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के बाद नकदी संकट को देखते हुए बैंकों व एटीएम से निकासी पर कुछ प्रतिबंध लगाए थे। हालांकि बाद में 2000 और 500 रुपए के नए नोटों की आपूर्ति बढाने के साथ इन प्रतिबंधों में क्रमिक ढील दी गई।

Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 900/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Monday 30 January 2017

घोषणापत्र से पहले शिवसेना का चुनावी वादा, छोटे ‌फ्लैटों पर प्रॉपर्टी टैक्स नहीं!

शिवसेना ने बीएमसी चुनावों के लिए अपना मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है। शिवसेना के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकार ऐलान किया कि चुनाव जीतने के बाद शिवसेना 500 वर्ग फुट तक के फ्लैट वालों से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं वसूलेगी। उन्होंने कहा कि 700 वर्ग फुट तक के फ्लैट वालों को भी प्रॉपर्टी टैक्स में रियायत दी जाएगी। बीएमसी चुनाव के लिए शिवसेना जो घोषणापत्र तैयार कर रही है, दोनों घोषणाएं उसी का हिस्सा हैं।

इसके अलावा, घोषणापत्र में शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे आरोग्य कवच योजना को भी शामिल किया जाएगा, जिसमें मुंबई के हर नागरिक के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस मौके पर उद्धव ने कहा कि ये तो चंद घोषणाएं हैं। अन्य घोषणाएं विस्तार से तब की जाएंगी, जब शिवसेना अपना घोषणापत्र सार्वजनिक करेगी। उन्होंने कहा, 'शिवसेना और मुंबई का रिश्ता अटूट है। शिवसेना मुंबई और मुंबईकरों को कभी तकलीफ नहीं होने देगी।'

शिवसेना के इन वादों से बीजेपी में हलचल मच गई। मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार ने मीडिया से कहा, 'पिछले 15 दिन से हम अपने घोषणापत्र पर काम कर रहे हैं। 500 वर्ग फुट तक के घरों को टैक्स से मुक्त करने की योजना हमारी थी।' शेलार ने कहा, 'बीजेपी अपने घोषणापत्र में ऐलान करेगी कि जब तक मुंबई की सड़कें गड्ढा-मुक्त नहीं हो जातीं, तब तक जनता से रोड टैक्स नहीं वसूला जाएगा। बीएमसी को 500 से 600 करोड़ रुपये रोड टैक्स से मिलते हैं, जो उसके कुल टैक्स रेवेन्यू का 13 पर्सेंट है।'

Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 900/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Sunday 29 January 2017

यूपी चुनाव में रोटी और राम पर रहेगा जोर, पढ़ें- भाजपा के घोषणापत्र की 45 बड़ी बातें!!

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ में पार्टी का घोषणापत्र पेश करते हुए दावा किया कि इस बार भाजपा दो-तिहाई बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है.
'लोक संकल्प पत्र' नामक भाजपा के इस घोषणापत्र में किसानों, छात्रों से लेकर समाज के हर तबके को लुभाने की कोशिश की गई है.  इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अमित शाह ने कहा चुनाव के नतीजे पार्टी के पक्ष में आएंगे और पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी.

अमित शाह ने कहा कि हम अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए संवैधानिक कोशिश करेंगे. साथ ही तीन तलाक के मसले पर प्रदेश की मुस्लिम महिलाओं से राय ली जाएगी. महिलाओं की सुरक्षा के लिए खास उपाय किए जाएंगे. मसलन हर जिले में तीन महिला थाने होंगे और महिलाओं से संबंधित अपराधों की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में होगी.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार पार्टी ने यूपी में प्रयोग किया है. मसलन काले धन के खिलाफ हमने अभियान चलाया. परिवर्तन यात्रा और 'यूपी के मन की बात' के जरिए हमने आम लोगों की राय जानने की कोशिश की. हमें उम्मीद है कि इससे चुनाव में हमें जरूर फायदा होगा.
उन्होंने कहा कि यूपी में किसानों का कर्ज शत-प्रतिशत माफ होगा. किसानों को बिना ब्याज के कर्ज देंगे. धान के लिए किसान का शोषण नहीं होगा. भूमिहीन किसानों को 2 लाख रुपए का बीमा देंगे. कृषि विकास का फंड बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री सिंचाई फंड की शुरुआत करेंगे.
अमूल की तरह यूपी में डेयरी शुरू की जाएगी. बुंदलेखंड पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके लिए बुंदलेखंड विकास बोर्ड बनाया जाएगा. गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिनों में चेक से करेंगे.
घोषणापत्र में स्नातक तक लड़कियों और 12वीं तक लड़कों को मुफ्त में शिक्षा देने की बात कही गई है. स्कूल-कॉलेज सहित यूनिवर्सिटी में फ्री वाई-फाई की सुविधा होगी. एक साल तक लैपटॉप के साथ 1 जीबी डाटा मुफ्त में मिलेगा. 5 साल में यूपी में 24 घंटे बिजली का वादा है. यूपी पुलिस में डेढ़ लाख पुलिस के खाली पद भरे जाएंगे.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यूपी में बनने पर हम इसे बीमारू राज्य की सूची से बाहर करेंगे. इस बार भाजपा का घोषणापत्र 9 भागों में बांटा गया है. हम यूपी को प्रगतिशील राज्य बनाना चाहते हैं. बीजेपी इस संकल्प के साथ यहां आई है कि वो जनता के हर सपने को पूरा करेगी.
घोषणापत्र की अहम बातें:
यूपी में किसानों का कर्ज शत-प्रतिशत माफ होगा.
किसानों को बिना ब्याज के कर्ज देंगे.
धान के लिए किसान का शोषण नहीं होगा.
भूमिहीन किसानों को 2 लाख रुपए का बीमा देंगे.
कृषि विकास का फंड बनाया जाएगा.
अमूल की तरह यूपी में डेयरी शुरू की जाएगी.
बुंदलेखंड पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
यूपी में पुलिस के खाली पद तुरंत भरे जाएंगे.
प्रदेश में पलायन को रोका जाएगा.
पशुओं का कत्ल बंद होगा.
45 दिनों में सभी अपराधी जेल में बंद होंगे.
100 नंबर की सेवा को और मजबूत किया जाएगा.
धान को शत-प्रतिशत समर्थन मूल्य पर खरीदेंगे.
सरकार बनने के बाद एंटी-भूमाफिया टास्क फोर्स बनेगी.
खनन माफियाओं के लिए टास्क फोर्स बनेंगे.
40 हजार से अधिक अपराधी 40 दिनों के भीतर जेल में होंगे.
स्नातक तक लड़कियों और 12वीं तक लड़कों को मुफ्त में शिक्षा.
मुख्यमंत्री सिंचाई फंड की शुरूआत करेंगे.
एक साल तक लैपटॉप के साथ 1 जीबी डाटा मुफ्त
5 साल में 24 घंटे बिजली का वादा
डेढ़ लाख पुलिस के खाली पद भरे जाएंगे.
स्कूल-कॉलेज सहित यूनिवर्सिटी में फ्री वाई-फाई की सुविधा होगी.
हर गांव तहसील से जुड़ेंगे.
लखनऊ और मेट्रो शहर का विस्तार होगा.
हर घर में एलपीजी पहुंचाने का वादा
कानपुर, झांसी़, मेरठ और गाजियाबाद में मेट्रो सेवा देंगे
2019 तक यूपी के हर घर में होगी बिजली
बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने के लिए बुंदेलखंड विकास बोर्ड बनाएंगे.
पर्यटन स्थलों पर हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत
अवैध खनन पूरी तरह बंद होंगे
गरीब परिवार की बेटी को जन्म के साथ ही 5000 रुपए की मदद देंगे
विधवा पेंशन 1000 रुपए की जाएगी
विधवा पेंशन के लिए उम्र की सीमा खत्म करेंगे
हर जिले में तीन महिला थाने बनेंगे
तीन तलाक के मुद्दे पर प्रदेश की मुस्लिम महिलाओं से राय लेंगे
गरीबों को फ्री में एलपीजी सिलेंडर देंगे
हर गांव को तहसील सेंटर से जोड़ा जाएगा
यूपी में 25 अस्पताल बनाए जाएंगे
यांत्रिक कत्लखाने को बंद किया जाएगा
25 नए सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल बनेंगे
संवैधानिक तरीके राम मंदिर बनाने की कोशिश करेंगे
गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिनों में चेक से करेंगे
6 एम्स बनाने की व्यवस्था करेंगे
यूपी में सात चरणों में वोटिंग
इस बार उत्तर प्रदेश चुनाव में समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के अलावा प्रदेश की कानून व्यवस्था, सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी और विकास का मुद्दा प्रमुख रहने वाला है. जहां एक ओर भाजपा और बसपा प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश सरकार को घेर रही हैं, वहीं विपक्ष नोटबंदी के फैसले को भी चुनावी मुद्दा बना रहा है.
यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं. 2012 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने 224 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. पिछले चुनावों में बसपा को 80, भाजपा को 47, कांग्रेस को 28, रालोद को 9 और अन्य को 24 सीटें मिलीं थीं..

Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Saturday 28 January 2017

एयरटेल का अनलिमिटेड प्लान झूठा: जियो !!

आनंदिता मनकोटिया, नई दिल्ली
रिलायंस जियो ने प्रतिद्वंद्वी एयरटेल के अनलिमिटेड प्लान को झूठा बताया है। कंपनी ने इसके लिए टेलिकॉम रेगुलेटर से भारती एयरटेल के खिलाफ सख्त कार्रवाई और जुर्माना लगाने की मांग की है। 19 जनवरी को टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) को दी गई शिकायत में जियो ने आरोप लगाया है कि भारती एयरटेल ने हाल ही लॉन्च अपने टैरिफ प्लान्स में पूरे 'नियम और शर्तों' को छुपाया है। शिकायत के मुताबिक दावे के उलट एयरटेल के प्लान्स वास्तव में न तो अनलिमिटेड वॉयस कॉल उपलब्ध है न ही फ्री डेटा।

अपने 5 पेज के शिकायती पत्र में जियो ने TRAI को बताया है कि भारती एयरटेल ने किस तरह अपने हाल ही में लॉन्च स्पेशल टैरिफ वाउचर्स से ग्राहकों को 'गुमराह' किया है। जिये ने इसे TRAI के आदेशों का खुलेआम 'उल्लंघन' बताया है। इकनॉमिक टाइम्स ने जियो के पत्र के की प्रति देखी है। एयरटेल ने से जब जियो की शिकायत के बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उसने ई-मेल का जवाब नहीं दिया। रिलायंस जियो की लॉन्चिंग के बाद से ही उसके और भारती एयरटेल के बीच कई मसलों पर विवाद होता रहा है।

4 जनवरी को भारती एयरटेल ने ऐलान किया था कि एयरटेल 4जी में स्विच होने वाले ग्राहकों को वह 9,000 रुपये में 12 महीने के लिए मुफ्त डेटा उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने कहा था कि प्रीपेड ग्राहक मौजूदा पैक के साथ 345 रुपये के स्पेशल टैरिफ वाउचर को एड-ऑन करके इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इससे ग्राहकों को मुफ्त असीमित लोकल और एसटीडी कॉल्स के साथ-साथ '3 जीबी' मुफ्त डेटा मिलेगा। कंपनी ने सिर्फ एक शर्त का जिक्र किया था कि यह ऑफर या तो 4जी हैंडसेट वाले नए ग्राहकों को मिलेंगे या एयरटेल के उन पुराने ग्राहकों को मिलेंगे जो नए 4जी डिवाइस को अपनाने जा रहे हैं।

Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Tuesday 24 January 2017

पीएम मोदी ने 25 बच्चों को राष्ट्रीय वीरता सम्मान से किया सम्मानित!!

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बच्चों से कहा कि बहादुरी एक मन:स्थिति होती है और इसलिए हमें अपने मन की शक्ति को मतबूत बनाने की जरूरत है। उन्होंने बच्चों को नेताओं, खिलाड़ियों एवं अन्य विभूतियों की जीवनी पढ़ने को भी प्रेरित किया जिन्होंने अपने जीवन में महान कार्य किये हैं।
अदम्य साहस, वीरता और पराक्रम दिखाने वाले देशभर से चुने गए 25 बच्चों को राष्ट्रीय वीरता सम्मान प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री ने ये बातें कही।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘साल 2016 का राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्रदान किया। मैंने पुरस्कार विजेता बच्चों को उनके अदम्य साहस के लिए बधाई दी।’ प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, पुरस्कार विजेता बच्चों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ‘बहादुरी एक मन:स्थिति है। एक स्वस्थ्य शरीर मदद करता है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण कारक मन है। और इसलिए हमें मन की शक्ति को मजबूत बनाना चाहिए।’ उन्होंने बच्चों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि जो प्रसिद्धी उन्हें मिल रही है, वे उनके भविष्य के मार्ग में अवरोधक नहीं बने।
बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने पुरस्कार विजेताओं से कहा कि उनकी बहादुरी के कारनामे उनके साहस के साथ साथ उनकी निर्णायक क्षमता से भी परिलक्षित होते हैं। उन्होंने बच्चों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि यह पुरस्कार उनके जीवन के मकसद का अंत नहीं होना चाहिए बल्कि उनके लिए एक शुरूआत भर होना चाहिए।
नेताजी सुभाष चंद्रबोस की जयंती पर इस दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से आग्रह किया कि जितना अधिक हो से किताब पढ़े, विशेष तौर पर ऐसे नेताओं, खिलाड़ियों एवं अन्य विभूतियों के, जिन्होंने अपने जीवन में महान कार्य किये हैं।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी मौजूद थीं ।
अदम्य साहस और वीरता दिखाने वाले बच्चों को सम्मान प्रदान करने के मकसद से भारतीय बाल कल्याण परिषद ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार योजना शुरू की थी।

Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Monday 23 January 2017

केदार नहीं दिला पाए क्लीन स्वीप, आखिरी ओवर में जीता इंग्लैंड!!


आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी. लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद भुवनेश्वर कुमार कोई करिश्मा नहीं कर पाए. और भारत सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में 5 रन से हार गया. इस तरह केदार जाधव (90 रन) की संघर्षपूर्ण पारी बेकार गई. दूसरी तरफ इंग्लैंड को सांत्वना जीत मिल गई. 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 9 विकेट पर 316 रन ही बना पाई. इस तरह भारत इस वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने में कामयाब रहा. विराट कोहली का 3-0 से अंग्रेजों का सफाया करने का सपना धरा का धरा रह गया. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जबकि केदार जाधव को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला.
आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में जीत के लिए भारत को 16 रन बनाने थे. गेंदबाजी कर रहे थे वोक्स.
1. पहली गेंद पर जाधव ने छक्का जड़ा
2. दूसरी गेंद पर जाधव ने चौका जमाया
3. तीसरी गेंद पर जाधव रन नहीं बना पाए
4. चौथी गेंद पर भी जाधव रन नहीं ले पाए
5. पांचवीं गेंद पर वोक्स ने जाधव का शिकार किया
6. आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार कुछ भी नहीं कर पाए
जाधव के आउट होते ही स्टेडियम में पसरा सन्नाटा
9वें विकेट के रूप में वोक्स की गेंद पर केदार जाधव के आउट होते ही भारत की सारी आशाओं पर पानी फिर गया था. इससे पहले अश्विन (1 रन ) स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए.जडेजा (10 रन) ने ताबड़तोड़ हाथ दिखाने शुरू किए थे, लेकिन वोक्स ने उन्हें भी चलता किया.  हार्दिक पांड्या जीत के लिए जाधव के साथ क्रीज पर संघर्ष कर रहे थे. लेकिन पांड्या (56 रन) को स्टोक्स ने बोल्ड कर दिया. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी निभी. भारत ने 173 रन के स्कोर पर महेंद्र सिंह धोनी (25 रन) का विकेट खो दिया. जेक बॉल ने टीम इंडिया को पांचवां झटका दिया. विकेट के पीछ मुस्तैद बटलर ने उन्हें लपका. कटक जीत के हीरो युवराज सिंह भी कोलकाता के ईडन में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. 45 रन के निजी स्कोर पर प्लनकेट ने उन्हें आउट कर भारत को चौथा झटका दिया.
 जीवनदान का फायदा नहीं ले पाए विराट
एेसा लग रहा था कि विराट कोहली (55 रन)  एक बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे हैं, तभी उन्हें स्टोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे बटलर ने लपक लिया. युवराज और विराट के बीच तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की बेशकीमती साझेदारी की बदौलत टीम का स्कोर सौ के पार पहुंचा. 13वें ओवर में विराट को जीवनदान मिला था, जब प्लनकेट की गेंद पर जेक बॉल ने लॉन्ग लेग पर उनका कैच छोड़ा था. विराट ने अपनी 39वीं अर्धशतकीय पारी के दौरान 8 चौके लगाए.
असफल रही भारत की सलामी जोड़ी
इससे पहले बड़े लक्ष्य के दबाव के आगे भारत ने शुरुआती दो विकेट खो दिये थे. टीम में शिखर धवन की जगह शामिल किए गए अजिंक्य रहाणे महज एक रन बना डेविड विली की गेंद पर बोल्ड हो गए. 13 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद 37 के स्कोर पर केएल राहुल भी (11) चलते बने. उन्हें जेक बॉल ने बटलर के हाथों कैच कराया.
322 रन का रखा विशाल लक्ष्य
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए वनडे मैच में इंग्लैंड ने भारत के सामने 322 रन का विशाल लक्ष्य रखा.  टॉस हारकर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम को उसके सलामी बल्लेबाजों ने सधी शुरुआत दी. इंग्लैंड का पहला विकेट 98 रन पर गिरा, जब जडेजा ने सैम बिलिंग्स को 35 रनों पर चलता किया. जडेजा का यह 150वां विकेट रहा. वनडे में डेढ़ सौ विकेट पूरे करने वाले वे 12 वें भारतीय बने.
एेसे बढ़ी इंग्लैंड की पारी
इसके बाद जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे जेसन रॉय (65 रन) को बोल्ड किया. जॉनी बेयर्स्टो और कप्तान इयोन मॉर्गन ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी. मोर्गन (43 रन) को पांड्या ने बुमराह के हाथों लपकवाया. पंड्या ने ही बटलर(11 रन) को राहुल के हाथों कैच कराया. बेयर्स्टो (56) ने अर्धशतक जड़ा, उन्हें भी पांड्या ने लौटाया. हालांकि बल्ले से मोईन अली (2) नाकाम रहे, लेकिन स्टोक्स (नाबाद 57 रन) और क्रिस वोक्स (34) ने टीम को 300 के पार पहुंचा दिया.
आखिरी ओवर में इंग्लैंड के गिरे दो विकेट
आखिरी ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका. इस ओवर में इंग्लैंड ने 2 विकेट खोए. वोक्स और लियाम प्लनकेट (1) को  धोनी ने रन आउट किया.  इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 321 रन बनाए. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. रवींद्र जडेजा को  दो सफलताएं मिलीं.जबकि बुमराह के हिस्से एक विकेट आया. इससे पहले टॉस जीतकर कप्तान कोहली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था..

 Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Sunday 22 January 2017

अब केवल 300 रुपए से भी कर सकते हैं सोने में निवेश!!

आसमान छूती सोने की कीमतों के बीच छोटे जमाकर्ता भी सोने में निवेश कर सकते हैं। अब महज 300 रुपए से आप सोने में निवेश कर सकेंगे। बुलियन इंडिया द्वारा प्रमोडेट गैर-बैंकिंग कंपनी Finkurve Financial Services Ltd सोने संचय योजना के लिए समान छोटे इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) लाने पर विचार कर रही है। जिससे छोटे तबके के लोग भी सोने में निवेश कर सके। यह स्कीम 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद आ सकती है। इस स्कीम के जरिए बुलियन इंडिया अपने ग्राहकों को 300 रुपए जैसी छोटी कीमत पर सोना बुक करने का अवसर प्रदान करेगा।
इस स्कीम के तहत कस्टमर्स प्रति महीने 300 रुपए निवेश करके सोना खरीद सकेंगे। सोने की डिलीवरी 1 ग्राम के टैंपर प्रूफ पैकेज में की जाएगी। इस कीमती धातु को प्रसिद्ध रिफाइनरी में ढाला जाएगा और प्रख्यात बुलियन डीलर द्वारा रिटेल किया जाएगा। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक रिद्ध-सिद्धि बुलियन के एमडी पृथ्वीराज कोठारी ने कहा कि इस स्कीम के जरिए 300 रुपए महीने का निवेश करके सोना खरीदा जा सकता है। स्कीम को शुरू करने का उद्देश्य समाज के उस अंतिम तक सोने को पहुंचाना है जिसके लिए ज्यादा रकम खर्च करना संभंव नहीं है। हमारा मानना है कि 300 रुपए और उसके हर महीने उसके मल्टीपल में पैसे निवेश करने में कस्टमर्स को कठिनाई नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि सोने की खरीद स्पॉट बेसिस पर की जाएगी, इसमें कोई लॉक-इन पीरियड या फिर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। ग्राहकों के पास सोने की डिलीवरी उनके रजिस्टर्ड पते पर पहुंच जाएगा या फिर ग्राहक चाहे तो किसी भी समय पैसे ले सकेंगे। कोठारी ने बताया कि इस तरह की और भी कई स्कीम्स मार्केट में है, लेकिन जितना कैपिटल हमने फिक्स किया है उससे काफी ज्यादा है। सबसे जरूरी बात है कि मार्केट में इस तरह की जो भी स्कीमें चल रही है उसमें न्यूनतम 1000 रुपए से निवेश शुरू होता है। जिसका लगातार निवेश कर पाना कम आय वाले के लिए संभंव नहीं है। ऐसे में कुछ महीने निवेश करके बंद कर देते हैं।

Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Saturday 21 January 2017

GOOD NEWS! रिलायंस जियो का यह 'ऑफर' 31 मार्च के बाद भी अगले 3 महीने यूजर्स को मिलेगा!!

नई दिल्ली: रिलायंस जियो का अनिलिमिटेडे फ्री कॉल्स ऑफर क्या 31 मार्च के बाद भी जारी रहेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जिओ इस ऑफर को 31 मार्च के बाद भी अगले तीन महीने के लिए जारी रख सकता है। हालांकि रिलायंस जिओ की तरफ से इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल रिलायंस जिओ के उपभोक्ता हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत अनलिमिटेडे फ्री कॉल्स और फ्री डेटा का लाभ उठा रहे है।
अंग्रेजी अखबार इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो का वर्तमान ऑफर 31 मार्च, 2017 के बाद भी जारी रहने की उम्मीद है। अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो के उपभोक्ता सामान्य दरों पर डाटा सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। साथ ही अगले 3 महीने तक वॉयस कॉलिंग पहले की तरह अनलिमिटेड फ्री होगी। सूत्रों के हवाले से अखबार ने दावा किया है कि रिलायंस जियो इस वक्त नए टैरिफ प्लान पर काम कर रहा है जो 30 जून, 2017 तक वैलिड होगा। रिलायंस जिओ के उपभोक्ता सिर्फ अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल्स का ही लाभ अगले तीन महीने तक यानी 30 जून तक उठा पाएंगे जबकि डेटा इस्तेमाल के लिए उन्हें 100 रुपए का चार्ज देना होगा।

गौर हो कि रिलायंस जियो इंफोकॉम के कस्टमर्स की संख्या 7.24 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। पिछले महीने एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मार्च के अंत तक रिलायंस जियो के पास 10 करोड़ ग्राहक होंगे। मुकेश अंबानी ने सितंबर 2016 में अपनी 4जी सर्विस शुरू की थी। सितंबर में रिलायंस ने जियो नामक मुफ्त 4जीबी डाटा के साथ सिम पेश किया था। पहले फ्री कॉलिंग और फ्री अनलिमिटेड मोबाइल डाटा का जियो का ऑफर दिसंबर के अंत तक था लेकिन बाद में यह बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया गया। 31 दिसंबर को वेलकम ऑफर खत्म हो जाने के बाद रिलायंस जियो के ग्राहक हैप्पी न्यू ईयर ऑफर का फायदा उठा रहे है। 

Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Friday 20 January 2017

INDvsENG: युवी-धोनी के धमाके से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-0 से जीती सीरीज़ !!

कटक: भारत ने बाराबती स्टेडियम में गुरुवार को हुए दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला पर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली.
भारत से मिले 382 रनों के अपने सबसे विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड कप्तान इयान मोर्गन (102) और जेसन रॉय (82) की जुझारू पारियों के बावजूद निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 366 रन बना सकी.
इतने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 45 ओवरों तक भारत की अपेक्षा रनों के मामले में आगे चल रहा था. भारत के जहां 45 ओवरों में चार विकेट पर 308 रन थे, वहीं इंग्लैंड ने 45 ओवरों तक 309 रन बना लिए थे, हालांकि उसके सात विकेट गिर चुके थे.
81 गेंदों में छह चौके और पांच छक्के लगा चुके मोर्गन जब तक क्रीज पर थे, इंग्लैंड की उम्मीदें बची हुई थीं. लेकिन 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने फॉलोअप में न सिर्फ लियाम प्लंकेट का शॉट रोका, बल्कि नॉन स्ट्राइकर छोर छोड़ चुके मोर्गन को रन आउट कर इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी.
इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे और गेंद लेकर उतरे डेथ ओवर के विश्वसनीय गेंदबाज भुवनेश्वर. भुवनेश्वर ने विश्वास को कायम रखते हुए ओवर में सिर्फ छह रन दिए और भारत 15 रनों से मैच जीत गया.
भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह को दो और भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला.
जडेजा सबसे किफायती गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवरों में 45 रन दिए.
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने युवराज सिंह (150) और महेंद्र सिंह धोनी (134) की दमदारा पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 381 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

 Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Thursday 19 January 2017

31 मार्च के बाद मामूली रेट पर डेटा सर्विसेज देगा रिलायंस जियो!!

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के ग्राहकों के लिए फ्री डेटा सर्विसेज और वॉयस कॉल्स की सुविधा 31 मार्च तक के लिए है। उसके बाद भी उन्हें तीन महीनों तक फ्री वॉयस कॉल्स के साथ मामूली दरों पर डेटा सर्विसेज यूज करने का मौका मिल सकता है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों और ऐनालिस्ट्स ने बताया कि जियो एक नए टैरिफ प्लान पर काम कर रहा है, जो 30 जून तक वैलिड होगा।

इस प्लान के तहत पहले के फ्री ऑफर्स से उलट नए ऑफर में डेटा के लिए करीब 100 रुपये चार्ज किया जाएगा और वॉयस सर्विस फ्री होगी। जियो के मौजूदा ऑफर पर दूसरी टेलिकॉम कंपनियों ने सवाल उठाए हैं। एक सूत्र ने कहा, 'आखिर हमें कमाई तो शुरू करनी ही होगी।' जियो ने ईटी के ईमेल का जवाब नहीं दिया।

Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Tuesday 17 January 2017

अब ATM से एक दिन में निकाल पायेंगे 10000 रुपये, रिजर्व बैंक ने बढ़ाई लिमिट मगर साप्ताहिक निकासी सीमा जारी!!

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए एटीएम से दैनिक निकासी सीमा को आज दोगुने से भी अधिक कर 10,000 रुपये कर दिया। केंद्रीय बैंक ने हालांकि 24,000 रुपये की साप्ताहिक सीमा को बरकरार रखा है हालांकि बैंकरों का मानना है कि धीरे धीरे इसमें भी ढील दी जाएगी। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने चालू खाते से साप्ताहिक निकासी सीमा को 50,000 रुपये से बढाकर एक लाख रुपये कर दिया है। इस कदम से छोटे कारोबारियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
केंद्रीय बैंक ने एक अधिसूचना में कहा है कि निकासी सीमा में यह बढोतरी तत्काल प्रभाव से लागू होगी।उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने एक जनवरी को एटीएम से निकासी सीमा को 2500 रुपये से बढाकर 4500 रपये प्रति दिन किया था।
केंद्रीय बैंक ने नौ नवंबर 2016 को घोषित नोटबंदी के तहत नकदी निकासी पर सीमा तय की थी। 50 दिन की नोटबंदी की सीमा 30 दिसंबर को समाप्त हो गई।बैंक आफ महाराष्ट्र के कार्यकारी निदेशक आर के गुप्ता के अनुसार रिजर्व बैंक का यह कदम इस बात का स्पष्ट संकेत है कि नकदी स्थिति सुधर रही है।
कैश लाजिस्टिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रितुराज सिन्हा ने कहा,‘ एटीएम नकदी आपूर्ति लगभग सामान्य है। देश भर में हर दिन लगभग 8000 करोड़ रपये की नकदी भेजी जा रही है।’
नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद आरबीआई ने एटीएम से डेली कैश निकालने की सीमा बढ़ाकर 4500 रुपये कर दिया था। 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान करने के बाद पीएम मोदी से एटीएम से डेली कैश निकालने की लिमिट भी तय की थी जिसे पहले 2 हजार और कुछ दिन बाद 2500 रुपये किया गया था।
नए नोटों की सप्लाई कम होने और मांग अधिक होने के चलते नकदी का संकट पैदा हुआ और सरकार ने इस संकट से निपटने के लिए नकदी सीमा के लिए अपर लिमिट निर्धारित कर दी थी।
अब रिजर्व बैंक ने एटीएम से नकदी निकासी की वर्तमान सीमा में भी वृद्धि कर दी है साथ ही अब चालू खाते से प्रति सप्ताह 1 लाख रुपये की रकम निकाली जा सकेगी। इससे पहले चालू खाते से 1 हफ्ते में 50,000 रुपये की रकम निकालने की सीमा तय की गई थी।

Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Monday 16 January 2017

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए ATM से केवल 3 निकासी ही रहेगी मुफ्त!!!

  अभी एटीएम से बार-बार पैसे निकालने की छूट नहीं मिलने से आप परेशान हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि आगे यह परेशानी खत्म हो जाएगी। लेकिन, खबर यह है कि सरकार एटीएम से मुफ्त निकासी की संख्या को घटाकर महज 3 करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। अभी लोगों के महीने में 8-10 बार तक एटीएम से पैसा निकालने पर फी नहीं लगती है। इसमें दूसरे बैंकों के एटीएम से निकासियां भी शामिल हैं।

बैंकरों की ओर से आए इस ताजा प्रस्ताव पर वित्त मंत्री के साथ बजट से पहले की मीटिंग में चर्चा हुई थी। मामले की जानकारी रखने वालों ने बताया कि बैठक में राय यह बनी कि डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने वाले कदमों में इसे शामिल किया जा सकता है। एक बैंकर ने कहा, 'वित्त मंत्रालय के साथ फ्री एटीएम ट्रांजैक्शंस की संख्या को घटाकर प्रति महीने 3 करने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई है। इसे कैश का इस्तेमाल घटाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।' एक अन्य प्राइवेट बैंकर ने कहा, 'फ्री ट्रांजैक्शंस की व्यवस्था एक अलग दौर में की गई थी। अब हालात बदल गए हैं।' उन्होंने कहा, 'अगर तीन फ्री ट्रांजैक्शंस की इजाजत दी जाएगी तो लोग अधिक डिजिटल ट्रांजैक्शंस करेंगे।'

Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Sunday 15 January 2017

लकी ड्रॉ: कैशलेस ट्रांजेक्शन ने 45 लोगों को बनाया लखपति! !

नई दिल्ली: देश में कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से पिछले साल हुई घोषणा के तहत अब तक 45 लोग लखपति बन चुके हैं. सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर को यह घोषणा की थी कि डिजिटल पेंमेंट करने वालों हर रोज लकी ड्रॉ के तहत अलग-अलग राशि बतौर इनाम दी जाएगी.
कैशलेस ट्रांजेक्शन ने बनाया लोगों को लखपति
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की इकाई एनसीपीआई ( द नेशलन पेयमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ) ने 15 भाग्यशाली विजेताओं के नाम की घोषणा की है, जिन्हें एक-एक लाख रुपये इनाम दिए गए हैं. इसके अलावे 614 लोगों को 50 हजार रुपये और साढ़े छह हजार भाग्यशाली विजेताओं को 10 हजार रुपये हर हफ्ते दिए गए. इतना ही नहीं करीब 15 हजार लोगों को डिजिटल पेंमेंट करने के एवज में सीधे उनके अकाउंट में प्रतिदिन 1000 रुपये की राशि दी जा रही है.
कैसे होता है लकी विजेताओं का चुनाव 
एनसीपीआई के चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर एसके गुप्ता ने बताया कि लोगों द्वारा किए जा रहे डिजिटल लेन-देन के ट्रांजेक्शन नंबर्स को एक्सेस किया जाता है. कंप्यूटर के जरिए डिजिटल ट्रांजेक्शन के नंबर को रैंडमली सेलेक्ट किया जाता है. इस पूरे प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती है और जब यह प्रकिया चल रही होती है तब वहां ऑडिटर्स भी मौजूद होते हैं. एसके गुप्ता ने बताया कि 14 अप्रैल को मेगा प्राइज की घोषणा की जाएगी, जिसके तहत एक करोड़, 50 लाख और 25 लाख रुपये भाग्यशाली विजेताओं को दिए जाएंगे.
आप भी जीत सकते है इनाम
इस लकी ड्रॉ में उसी डिजिटल लेन-देन को शामिल किया जाता है जो 9 नबंवर 2016 के बाद किया गया है. इसमें एक और शर्त यह है कि आपके द्वारा किया डिजिटल ट्रांजेक्शन आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस, रुपे कार्ड, भीम ऐप या यूएसएसजी बेस्ड *99# के जरिए किया गया हो. अगर आपने ऐसा किया है तो हो सकता है कि अगले विजेता आप ही हो.
ये राज्य हैं डिजिटल लेन-देन में सबसे आगे
द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर-प्रदेश और कर्नाटक कैशलेस ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करने में उभर कर शामने आये हैं. सबसे ज्यादा विजेता इन्हीं पांच राज्यों से हैं.
Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php


Friday 13 January 2017

नोटबंदी का असर नहीं, नवंबर में औद्योगिक उत्पादन -1.9 से बढ़कर 5.7 पर्सेंट!!

नोटबंदी के चलते इकॉनमिक ग्रोथ प्रभावित होने के कयास गलत साबित हुए हैं। नवंबर महीने में देश के औद्योगिक उत्पादन में 5.7 पर्सेंट का इजाफा हुआ है, जबकि अक्टूबर में यह ग्रोथ -1.9 पर्सेंट थी। गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यह इजाफा खासतौर पर कैपिटल गुड्स प्रॉडक्शन में बढ़ोतरी के चलते हुआ है। यही नहीं महंगाई के मोर्चे पर भी सरकार को बड़ी राहत मिली है और दिसंबर महीने में 3.63 प्रतिशत से घटकर 3.41 पर्सेंट हो गई।

बीते दो सालों में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का यह निचला स्तर है। इसकी सबसे बड़ी वजह खाद्य पदार्थों की कीमत में कमी है। इससे पहले इकॉनमिस्ट का दावा था कि नवंबल में 3.63 पर्सेंट की खुदरा महंगाई दर के मुकाबले नवंबर में यह आंकड़ा 3.57 पर्सेंट हो जाएगा। इस लिहाज से यह अनुमान से अधिक गिरावट है।

यही नहीं मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ में भी खासा उछाल देखने को मिला है और यह माइनस 2.4 से पढ़कर 5.5 पर्सेंट हो गई है। बेसिक गुड्स ग्रोथ भी 4.1 से बढ़कर 4.7 पर्सेंट हो गई है। दालों की महंगाई दर 0.23 पर्सेंट घटी है। कन्जयूमर ड्यूरेबल ग्रोथ 0.2 पर्सेंट बढ़कर 9.8 पर्सेंट हो गई है। कपड़े जूते की महंगाई 4.98 पर्सेंट से घटकर 4.88 पर्सेंट हुई है। हालांकि फ्यूल महंगाई दर 2.80 से बढ़कर 3.77 पर्सेंट के आंकड़े पर पहुंच गई है।

Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Thursday 12 January 2017

सुरेश प्रभु ने नया आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप लॉन्च किया, जानें इसकी खासियतें!!

नई दिल्ली: डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और रेल टिकट पाने में आसानी के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को नया यात्री मोबाइल ऐप 'आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट' लॉन्च किया.

इस मौके पर प्रभु ने कहा, 'वर्तमान में ई-टिकटिंग प्रणाली से रोजाना 10 लाख से ज्यादा टिकट बुक हो रहे हैं जोकि कुल बुकिंग का 58 फीसदी है. इसे बढ़ावा देने के लिए और यूजर्स की आसानी के लिए एक नया एंड्रायड आधारित मोबाइल एप्लिकेशन 'आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट' विकसित किया गया है.'

उन्होंने कहा, 'रेल कनेक्ट को अगली पीढ़ी की टिकटिंग प्रणाली के रूप में विकसित किया गया है जो उच्च प्रदर्शन क्षमता और उच्च सुरक्षा से लैस है.'

नया ऐप पहले से ज्यादा सुरक्षित है और इसमें पिन आधारित लॉग इन प्रणाली है, जिसमें बार-बार यूजरनेम और पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होती.

मंत्री ने कहा कि नया ऐप आईआरसीटीसी की ई-वॉलेट के साथ काम करेगा, ताकि तेजी से और आसानी से भुगतान हो सके.

प्रभु ने बताया, 'नए ऐप में 40 से ज्यादा बैंकों से नेट बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, पेयू, मोबिक्विक आदि से भुगतान की सुविधा है.'..

Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Tuesday 10 January 2017

5 राज्यों में वोटिंग: CBSE ने बोर्ड EXAM की तारीख बढ़ाई, अब 9 मार्च से होंगे पेपर!!

सीबीएसई ने इस साल बोर्ड एग्जाम्स की तारीखें आगे बढ़ाई हैं। कहा जा रहा है कि यूपी, पंजाब समेत 5 राज्यों में फरवरी-मार्च में होने वाले असेंबली इलेक्शन के चलते यह फैसला लिया गया है। सीबीएसई ने सोमवार को कहा कि 10th और 12th की एग्जाम्स 9 मार्च से शुरू होंगी। बोर्ड ने नया टाइम टेवल जारी कर दिया। इसके मुताबिक, 10 अप्रैल को हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री एग्जाम 29 को खत्म होंगे। बता दें कि आमतौर पर बोर्ड एग्जाम्स का शेड्यूल 1 मार्च से रखा जाता है। सीबीएसई ने क्या कहा...
- बोर्ड ने कहा, ''एग्जाम्स का शेड्यूल एक हफ्ते बढ़ाने से पहले मौजूदा स्थिति के बारे में काफी सोच-विचार किया गया है। एग्जाम्स ऐसे वक्त खत्म हों, जिससे स्टूडेंट्स को जेईई और NEET एग्जाम की तैयारी के लिए भी वक्त मिल सके।''
- बता दें कि सीबीएसई ने चुनाव की तारीखों के एलान से पहले इलेक्शन कमीशन को बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल को ध्यान में रखने की रिक्वेस्ट की थी।
किस राज्य में, किस तारीख को वोटिंग
- आगामी इलेक्शन में 4 फरवरी से 8 मार्च के बीच अलग-अलग फेज में वोटिंग होनी है।
- मार्च की 4 और 8 तारीख को यूपी के आखिरी दो फेज के साथ मणिपुर में भी वोट डाले जाएंगे।
- पांचों राज्यों की 690 सीटों के नतीजों का एलान 11 मार्च को किया जाएगा।
1# उत्तर प्रदेश:
सीटें: 403
वोटिंग: 7 फेज में:11, 15, 19, 23, 27 फरवरी, 4 और 8 मार्च
अभी किसकी सरकार:सपा
2# पंजाब
सीटें: 117
वोटिंग:4 फरवरी
अभी किसकी सरकार:अकाली दल+बीजेपी
3# उत्तराखंड
सीटें:70
वोटिंग:15 फरवरी
अभी किसकी सरकार:कांग्रेस
4# गोवा
सीटें:40
वोटिंग:4 फरवरी
अभी किसकी सरकार:बीजेपी
5# मणिपुर
सीटें:60
वोटिंग: 2 फेज में:4 और 8 मार्च
अभी किसकी सरकार:कांग्रेस
इस बार मार्च की 4 और 8 तारीख को यूपी और मणिपुर में वोटिंग है।

Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Monday 9 January 2017

वियतनाम को आकाश मिसाइल देने पर चर्चा, चीन को मिलेगा करारा जवाब!!

भारत जमीन से हवा में मार करने वाले में सक्षम आकाश मिसाइल को वियतनाम के साथ बिक्री पर चर्चा कर रहा है. भारत और वियतनाम के बीच द्विपक्षीय सैन्य संबंध बढ़ रहे हैं, ऐसे में दोनों को चीन से सावधान रहने की जरूरत है. चीन इस पर पैनी नजर बनाए हुए है..
चीन लगातार भारत को एनएसजी का सदस्य बनने में रोड़ा अटका रहा है. इसके अलावा पठानकोट आतंकी हमले का मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को भी संयुक्त राष्ट्र के आतंकियों की सूची में शामिल करने के प्रस्ताव में चीन रोड़ा अटका रहा है. इसी के जवाब में भारत तेजी से चीन के आस-पास के देशों के सैन्य संबंध बढ़ा रहा है.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक भारत वियतनाम के साथ स्वदेशी आकाश मिसाइलों को लेकर सक्रिय चर्चा कर रहा है. आकाश मिसाइल 25 किलोमीटर तक एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्‍टर और ड्रोन को निशाना बना सकती है. वियतनाम आकाश मिसाइलों के अधिग्रहण में दिलचस्पी दिखा रहा है. इसके साथ ही तकनीक के हस्तांतरण और एयर डिफेंस सिस्टम के संयुक्त उत्पादन की भी चर्चा है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का भी कहना है कि वियतनाम भारत का एक करीबी दोस्त है. उनके साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भी कई प्रयास किए जा रहे हैं.
इतना ही नहीं भारत इस साल सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमानों से वियतनाम के फाइटर पायलेट्स को प्रशिक्षण भी देगा. भारत और वियतनाम के बीच जुलाई 2007 में रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने को लेकर समझौता हुआ था. पिछले साल सितंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान इसे विस्‍तार दिया गया.
Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Sunday 8 January 2017

धोनी ‘भाई’ ने कई बार मुझे बाहर होने से बचाया: विराट कोहली!!

भारतीय वनडे और टी20 टीम के नए नवेले कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. नव नियुक्त कप्तान ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी कप्तान ही नहीं बल्कि संरक्षक भी थे.
विराट कोहली ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने कई बार उन्हें भारतीय टीम से बाहर होने से बचाया. कोहली ने 2008 में श्रीलंका में वनडे में पदार्पण के बाद अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट धोनी की कप्तानी में खेली. अपने शुरुआती दिनों में कोहली लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे लेकिन धोनी ने उन पर पूरा भरोसा दिखाया और उनका स्थान सुरक्षित रखा.
विराट कोहली ने कहा, ‘वह (धोनी) वो इंसान थे जो शुरू में मेरे मार्गदर्शक थे और जिन्होंने मुझे मौके दिए. उन्होंने मुझे एक क्रिकेटर के रूप में उभरने का पर्याप्त समय दिया और कई बार मुझे टीम से बाहर होने से बचाया.’
भारत के नंबर एक बल्लेबाज ने साफ किया कि कप्तान के रूप में धोनी की जगह लेना आसान नहीं होगा. कोहली ने कहा, ‘निश्चित तौर पर उनकी जगह भरना आसान नहीं है. जब आप महेंद्र सिंह धोनी के बारे में सोचते हो तो दिमाग में पहला शब्द कप्तान आता है. आप महेंद्र सिंह धोनी को किसी अन्य तरह से नहीं जोड़ सकते. मेरे लिए वह हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे.’
धोनी ने बुधवार को सीमित ओवरों की कप्तानी भी छोड़ दी थी जिसके बाद चयन समिति ने कोहली ने इन दोनों फॉर्मेट का भी कप्तान नियुक्त किया. वह पहले ही टेस्ट टीम के कप्तान थे. कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा.
Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

Saturday 7 January 2017

Plot avilable in lucknow call @7007179405
Project Name-: New SITE
Project Details -:
Location-Gomtinagar Extension which is approximately 1.5 kms from amity university
Near Malhour railway station (deoria villege)
Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php