Thursday 1 December 2016

मोहाली टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से दी मात, सीरीज में 2-0 से आगे

मोहाली : भारत ने पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। भारत 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गया। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 236 रन पर आउट हो गई थी। भारत ने 104 रन का लक्ष्य दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारत की स्पिन तिकड़ी आर अश्विन (3 विकेट), रविंद्र जडेजा और जयंत यादव (2-2 विकेट) ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को 236 रन पर पवेलियन भेज दिया। टीम में वापसी करने वाले पार्थिव पटेल ने 53 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 67 रन बनाये जिससे भारत ने 103 रन का लक्ष्य दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। पटेल ने एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़कर भारत को जीत तक पहुंचाया। पटेल और चेतेश्वर पुजारा (25) ने 15.2 ओवर में 81 रन की साझेदारी करके भारत को 20.2 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। पार्थिव ने टी20 क्रिकेट की अपनी महारथ का नमूना पेश करते हुए आक्रामक पारी खेली। उन्होंने 50 रन सिर्फ 39 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के के साथ पूरे किये।

Project size- 12 Bigha.
Plot Rate- Rs 951/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/project.php
Project Name-: Vision Green City
Project Details -:
Location- Vision green city at Lucknow Faizabad Highway
Project size - 117 Bigha.
Plot Rate- Rs 599/sq ft.
More Info.. http://newhutinfra.in/projectvg.php

No comments:

Post a Comment